IND vs SA 5th T20I Weather Report: 19 दिसंबर को होने वाला सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला अब एक फाइनल की तरह हो गया है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। उससे पहले आइए जानते हैं 19 दिसंबर को अहमदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है?
IND vs SA पांचवें टी20 में कैसा रहेगा मौसम का हाल? लखनऊ के बाद क्या अहमदाबाद में भी होगा मुकाबला रद्द!
Table of Contents
IND vs SA 5th T20I Weather Report: लखनऊ में धुंध और प्रदूषण के कारण चौथा टी20 रद्द होने के बाद अब सबकी नजरें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टिकी हैं। लखनऊ में कोहरे की वजह से मैच धुलने के बाद फैंस के मन में डर था कि कहीं अहमदाबाद में भी ऐसा न हो।
19 दिसंबर को होने वाला सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला अब एक फाइनल की तरह हो गया है। भारतीय टीम इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है और उसके पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। उससे पहले आइए जानते हैं 19 दिसंबर को अहमदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है?
IND vs SA: अहमदाबाद का कैसा रहेगा मौसम?
अहमदाबाद में होने वाले आखिरी और पांचवें टी20 मुकाबले से पहले भारतीय मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि वहां चिंता की कोई बात नहीं है। अहमदाबाद में कोहरे की कोई संभावना नहीं है और आसमान बिल्कुल साफ रहेगा। मैच के दौरान तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है, जिससे बिना किसी रुकावट के पूरे 40 ओवर का खेल होने की पूरी संभावना बनी हुई है।

टीम इंडिया के पास सीरीज पर कब्जा करने का मौका
भारत के लिए यह मैच सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है। सीरीज की शुरुआत भारत ने कटक में 101 रनों की बड़ी जीत से की थी, जिसके बाद मुल्लांपुर में उसे 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा। धर्मशाला में तीसरे मैच में वापसी करते हुए भारत ने 25 रनों से जीत दर्ज की और लखनऊ मैच रद्द होने के बाद अब स्कोरकार्ड 2-1 है।
View this post on Instagram
अगर भारत ये मैच जीत जाता है, तो वह 3-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच सीरीज ड्रॉ कराने का आखिरी मौका है। अगर वे जीतते हैं, तो सीरीज 2-2 पर खत्म हो जाएगी।
IND vs SA T20 सीरीज में सूर्या-गिल ने किया निराश
मौजूदा सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल अब तक बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके हैं। टीम मैनेजमेंट आखिरी टी20 मुकाबले में इन दोंनों बल्लेबाजों से धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी। आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है। इसके अलावा आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मध्यक्रम में तिलक वर्मा भी अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलकर टीम को सीरीज जिताने के इरादे से उतरेंगे।