IND vs SA 5th T20I Toss: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के पांचवां टी20 हो रहा है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
IND vs SA 5th T20I Toss: भारत ने फिर गंवाया टॉस, बॉलिंग करेगी दक्षिण; सूर्यकुमार यादव ने बदल दी प्लेइंग 11; संजू को मिला मौका
IND vs SA 5th T20I Toss: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पांचवें टी20 के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद हैं। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले के लिए संजू सैमसन को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है। इसके अलावा भारत की प्लेइंग 11 में और भी बदलाव दिखाई दिए हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है। दोनों टीमें मुकाबला जीतने के लिए बेताब होंगी। टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी, तो वहीं अफ्रीका जीत के साथ सीरीज बराबर करने के लिए उत्सुक होगी।

टॉस के बाद क्या बोले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान? (IND vs SA 5th T20I Toss)
टॉस के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट पर काफी ओस दिख रही है, शायद बाद में और ओस पड़ेगी और गेंद बेहतर तरीके से आएगी। अभी बहुत कुछ दांव पर लगा है, सारा ध्यान वर्ल्ड कप पर है और हमें यहां काफी मैच खेलने हैं। गेंद के साथ कुछ अच्छे संकेत मिल रहे हैं, दौरे को पॉजिटिव तरीके से खत्म करने की उम्मीद है। नॉर्त्जे की जगह लिंडे को टीम में शामिल किया गया है।"

टॉस के बाद क्या बोले भारतीय कप्तान? (IND vs SA 5th T20I Toss)
टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम पहले बल्लेबाजी के लिए देख रहे थे। विकेट अच्छा दिख रहा है। यहां ओस नहीं होगी और हम कुछ रन बोर्ड पर लगाना चाहते हैं। स्टेडियम पूरा भरा हुआ लग रहा है। देखते हैं कि हमें इस मैच से क्या चाहिए। हां, सीरीज लाइन पर है, लेकिन यह खुद को एक्सप्रेस करने और एंजॉय करने के बारे में है।"

मुकाबले में भारत की प्लेइंग 11 (IND vs SA 5th T20I Toss)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।