IND vs SA 5th T20I: अब सीरीज का 5वां यानी आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में सवाल है कि क्या ये मुकाबला भी तो कोहरे की भेंट नहीं चढ़ जाएगा?
IND vs SA: अहमदाबाद टी20 में भी होगा लखनऊ जैसा हाल! सीरीज के अहम मुकाबले से पहले आया मौसम पर बड़ा अपडेट
Table of Contents
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी शुक्रवरा, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है। सीरीज का पिछला मैच लखनऊ में होने वाला था लेकिन फॉग के चलते उस मैच को रद्द करना पड़ा। जिससे फैंस काफी निराश हुए।
अब सीरीज का 5वां यानी आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में सवाल है कि क्या ये मुकाबला भी तो कोहरे की भेंट नहीं चढ़ जाएगा? सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। अब वो आखिरी मैच जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करना चाहेगा, जबकि अफ्रीका के पास 2-2 से बराबरी करने का बढ़िया मौका है।
IND vs SA: कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?
AccuWeather की रिपोर्ट बता रही है कि 19 दिसंबर यानी आज अहमदाबाद में कोहरे की संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि मैच बिना किसी रुकावट के पूरा होगा। आसमान बिल्कुल साफ हैं। शुक्रवार यानी आज वहां का तापमान 16 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इसलिए मैच पूरे 40 ओवर का ही होगा।

कैसा रहेगा अहमदाबाद का AQI
इस रिपोर्ट के आने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। वो अपने चहेते खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते हुए देख सकते हैं। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 100 से 110 के बीच AQI रहेगा, जबकि लखनऊ में चौथे टी20 मैच के दौरान यह 400 के करीब बताया गया था।

IND vs SA: अहमदाबाद में होगा स्मॉग?
अहमदाबाद भारत का वो हिस्सा है, जहां नवंबर, दिसंबर और जनवरी में ज्यादा ठंड नहीं होती। रोशनी ज्यादा देर तक रहती है। यहां कोहरा और स्मॉग की भी समस्या नहीं होती। यही वजह है कि कई लोग ये मानते हैं कि इस मौसम में इंटरनेशनल क्रिकेट इसी तरफ आयोजित कराना बढ़िया रहेगा।
Read More: Travis Head: गेंदबाजों पर कहर बन टूटे ट्रेविस हेड, एडिलेड में खास शतक लगाकर रचा इतिहास