IND vs SA 5th T20I Highlights: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।
IND vs SA 5th T20I: वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा अफ्रीका, तिलक-हार्दिक का गरजा बल्ला; अहमदाबाद में भारत ने जीती सीरीज
IND vs SA 5th T20I Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 30 रनों से जीत हासिल कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में वरुण चक्रवर्ती, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने अहम योगदान दिया।
वरुण भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। वहीं तिलक ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 42 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। वहीं हार्दिक ने नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए 25 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों लगाकर 63 रन बनाए।
View this post on Instagram
अफ्रीका का टॉस जीतना रहा नाकाम (IND vs SA 5th T20I)
बता दें कि मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यह फैसला अफ्रीका को जीत दिलाने में कारगर साबित नहीं हुआ। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया।
भारत का बड़ा टोटल
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने वाली टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बनाए। टीम के लिए तिलक ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया। वहीं इस दौरान अफ्रीका के लिए कार्बिन बॉश ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

रन चेज में दक्षिण अफ्रीका फ्लॉप
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफ्रीका की टीम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 201 रन ही बना सकी। अफ्रीका के लिए ओपनिंग पर उतरे क्विंटन डिकॉक ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रन स्कोर किए। डिकॉक के अलावा सिर्फ डेवाल्ड ब्रेविस इकलौते बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 30 रन का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए, जो हार का बड़ कारण बना।