IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाना था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया गया है। ये मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना था।
IND vs SA 4th T20: 'नवाबों के शहर' लखनऊ में टूटा भारतीय फैंस का दिल, चौथा टी20 मुकाबला हुआ रद्द
IND vs SA 4th T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। हालांकि, मैच कैंसिल हो गया।
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। इसलिए, अगर भारत पांचवां टी20 मैच जीतता है, तो वे सीरीज जीत जाएंगे। हालांकि, अगर भारत पांचवां मैच हार जाता है, तो सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी।
IND vs SA चौथा टी20 क्यों हुआ कैंसिल?
फैंस मैच शुरू होने की उम्मीद लगाए बैठे थे, तभी अंपायर मैदान का मुआयना करने बाहर आए। उन्होंने बल्लेबाज के क्रीज से फ्लडलाइट्स की रोशनी को परखा, लेकिन हालात खेलने लायक नहीं थे। आखिरकार मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। वैसे भी ये तय ही लग रहा था, क्योंकि विजिबिलिटी बेहतर होने की कोई गुंजाइश नहीं थी।
BCCI पर भड़के
This exposes the BCCI’s lack of maturity in scheduling matches during the winter season.@BCCI
— Abhijit Phatak (@PhatakAbhijit) December 17, 2025
Match delayed due to pollution.
— Prateek Sharma (@sprateek001) December 17, 2025
Lucknow hits 400+ AQI, pollution doesn’t care about state borders.
This isn’t fog, it’s smog.
Delhi today, Lucknow tomorrow, the rest of India next.
We need a national response, led from the top.#INDvsSA #AQI #AirPollution #AQI pic.twitter.com/hNCyIMBbKi
🚨Can you IMAGINE?
— Mohit Chauhan (@mohitlaws) December 17, 2025
The 4th T20i match between India and South Africa delayed due to pollution in Lucknow.
Hardik Pandya was seen wearing a face mask.
It is very dangerous for players to play in this deadly toxic air. pic.twitter.com/IiGLnxKPlb
कब खेला जाएगा पांचवां टी20 मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच आखिरी और निर्णायक मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारत ने अब तक अहमदाबाद में कुल सात टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से पांच जीते हैं और दो हारे हैं।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन