IND vs SA 4th T20 Playing XI: इस सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की मानी जा रही है। जिसका कारण भारत की एक लकी जोड़ी है।
IND vs SA 4th T20 से पहले टीम इंडिया की जीत हुई पक्की! प्लेइंग XI में कमाल दिखाएगी ये 'लकी जोड़ी'
Table of Contents
IND vs SA 4th T20 Playing XI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी बुधवार, 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की है।
अब आप सोच रहे होंगे कि हम मुकाबले से पहले ऐसा कैसे कह सकते हैं? दरअसल भारतीय टीम में एक ऐसी जोड़ी जिसने 2025 में जब-जब साथ में खेला है, ज्यादात्तर मुकाबलों में टीम इंडिया के हाथों जीत लगी है। कौन है ये 'लकी जोड़ी' आइए जानते हैं-
IND vs SA T20 सीरीज में भारत की बढ़त
भारतीय टीम अगर आज लखनऊ में जीतती है तो T20 सीरीज (IND vs SA) पर उसका कब्जा हो जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका जीतती है तो मुकाबला फिर से बराबरी का हो जाएगा और फिर सीरीज (IND vs SA) का आखिरी T20 मुकाबला और दिलचस्प हो जाएगा। पांच मैचों की T20 सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है।
View this post on Instagram
कौन है टीम इंडिया की 'लकी जोड़ी'?
दोनों टीमें लखनऊ में जीत की बांट जोह रही हैं मगर बिना सॉलिड टीम कॉम्बिनेशन के जीत मुश्किल है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि लखनऊ की कंडीशन में भारत और साउथ अफ्रीका किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती हैं। सबसे पहले टीम इंडिया की बात अगर करें तो उसके लिए उसकी लकी जोड़ी का खेलना तय लग रहा है। लकी जोड़ी से यहां मतलब कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी से है।

कुलदीप यादव-वरुण चक्रवर्ती की 'लकी जोड़ी'
अब आप कहेंगे कि ये जोड़ी लकी कैसे है? तो साल 2025 में जिन 8 कम्पलीट हुए T20I मैचों में कुलदीप और वरुण साथ में खेले हैं, उसमें से 7 मुकाबले भारत ने जीते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज (IND vs SA) के तीसरे मैच में भी कुलदीप और वरुण साथ में खेले थे और भारत ने धर्मशाला में खेले उस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। अब बारी लखनऊ में सीरीज सील करने की है। ऐसे में इस जोड़ी के असर को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें प्लेइंग XI में बनाए रख सकती है।