IND vs SA 4th T20: लखनऊ में कोहरे ने मैच शुरू होने से पहले डाला खलल, टॉस में देरी; कितने बजे से खेला जाएगा मैच?

IND vs SA 4th T20: लखनऊ में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टी20 मुकाबले में कोहरे के चलते टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 17 Dec 2025, 06:28 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 07:00 PM

IND vs SA 4th T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में कोहरे ने दखल डाल दिया है। जिसके कारण टॉस को कुछ देर के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि टॉस कितने बजे होगा और मैच कितने बजे से खेला जाएगा?

मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे और टॉस 6:30 बजे होना था। हालांकि, कोहरे के कारण टॉस में देरी हो रही है। 6:50 बजे निरीक्षण होगा। इसके बाद अंपायर फैसला करेंगे कि टॉस कब होगा।

IND vs SA: क्यों हो रही टॉस में देरी?

आपको बता दें कि ये देरी बारिश की वजह से नहीं बल्कि घने कोहरे के चलते हैं। लखनऊ में कोहरे की वजह से मैच समय पर शुरू नहीं होगा और टॉस 20 मिनट बाद यानी 6:50 पर होगा।

IND vs SA: कितने बजे से शुरु होगा मुकाबला?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला ये चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। लेकिन धुंध ने मैदान पर कुछ इस तरह से आतंक बचाया हुआ है अंपायर टॉस के लिए हां नहीं कर पा रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में 7:30 बजे निरीक्षण होगा। इसके बाद अंपायर फैसला करेंगे कि टॉस कब होगा।

शुभमन गिल नहीं खेलेंगे चौथा टी20 मुकाबला

इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। उपकप्‍तान शुभमन गिल पैर में चोट लगने के कारण आज के मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

Read More: सरफराज खान की 3 साल बाद IPL में एंट्री, लड़का से लड़की बनी अनाया बांगर खुशी से झूम उठी; दिल छूने वाला रिएक्शन VIRAL

Varun Chakaravarthy ने कर दिखाया वो कारनामा जो नहीं कर पाए बुमराह, ICC Ranking में बिखेरा जलवा

IND vs SA 4th T20 से पहले टीम इंडिया की जीत हुई पक्की! प्लेइंग XI में कमाल दिखाएगी ये 'लकी जोड़ी'