IND vs SA 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
IND vs SA 3rd T20I: उपकप्तान शुभमन गिल की जगह संजू सैमसन को मिलेगी जगह? अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत की प्लेइंग 11
IND vs SA 3rd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (IND vs SA 3rd T20I) कल यानी 14 दिसंबर, रविवार को खेला जाएगा। शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकती है। यह बदलाव ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में देखने को मिल सकता है। हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि गिल टीम के उपकप्तान हैं।
उपकप्तान होंगे बाहर? (IND vs SA 3rd T20I)
सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में गिल बुरी तरह फ्लॉप नजर आए। कटक में खेले गए पहले टी20 में गिल सिर्फ 04 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद दूसरे टी20 भारतीय उपकप्तान खाता भी नहीं खोल सके थे। गिल का खराब प्रदर्शन उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर की रास्ता दिखा सकता है, भले वह उपकप्तान ही क्यों ना हों।

संजू सैमसन ओपनिंग पर सफल (IND vs SA 3rd T20I)
बीते कुछ वक्त से संजू भारत के लिए टी20 में ओपनिंग पर नजर आ रहे थे। संजू ने ओपनर के रूप में अच्छा प्रदर्शन भी किया था, जिसको देखते हुए अब एक बार फिर उन्हें मौका दिया जा सकता है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी20 में मेन इन ब्लू की प्लेइंग 11 में बदलाव होता है या नहीं।

तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 3rd T20I)
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
अब तक सीरीज का हाल
गौरतलब है कि कटक में खेले गए पहले टी20 में भारत ने 101 रन से जीत हासिल की थी। इसके बाद न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में अफ्रीका ने 51 रनों से जीत अपने नाम की।
Read more: PCB की इंटरनेशनल बेइज्जती? ICC के T20 वर्ल्ड कप पोस्टर से पाकिस्तानी कप्तान बाहर, खड़ा हुआ विवाद
Virat Kohli: भारत में विराट कोहली और लियोनल मेसी की कब होगी मुलाकात? एक ही दिन पहुंचे दोनों दिग्गज