Suryakumar Yadav, IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में सूर्या के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। जिसके लिए वो एक मास्टरप्लान तैयार कर लिया है।
Suryakumar Yadav: धर्मशाला में बरसेंगे सूर्यकुमार यादव के बल्ले से रन! कप्तान ने कमबैक के लिए बनाया बड़ा मास्टरप्लान
Table of Contents
IND vs SA 3rd T20I, Suryakumar Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और अहम मुकाबला आज यानी रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होगी।
धर्मशाला में सूर्या (Suryakumar Yadav) के बल्ले से एक बड़ी पारी देखने को मिल सकती है। जिसके लिए वो एक मास्टरप्लान तैयार कर लिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान सूर्यकुमार 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरे मैच में वो सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके।
Suryakumar Yadav का मास्टरप्लान!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया सिर्फ 8 T20 मैच और खेलने वाली है। ऐसे में अगर कप्तान सूर्या की मौजूदा फॉर्म क्रिकेट फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। तीसरे टी20 मैच में कप्तान इन सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं। कप्तान सूर्या ने तीसरे टी20 मैच के एक दिन पहले 3 घंटे से भी ज्यादा अभ्यास किया।

Suryakumar Yadav ने 3 घंटे से ज्यादा की प्रैक्टिस
सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास शुरू होते ही नेट्स में बल्लेबाजी की और अंत तक यही करते हुए नजर आए। सूर्या जब नेट्स के बाहर भी निकले तो बल्ला उनके हाथ में ही रहा। नेट्स में कप्तान ने सबसे ज्यादा स्पिनरों का सामना किया। जहां पर वो बहुत ज्यादा स्वीप शॉट खेलते हुए नजर आए। विकेट के पीछे रन बनाने का भी कप्तान ने अभ्यास किया। इतनी मेहनत देखकर ये कहा जा सकता है कि वो बड़े स्कोर से अब बहुत दूर नहीं हैं।
Shubman Gill, Abhishek Sharma and Suryakumar Yadav during a practice session in Dharamsala.#INDvsSA pic.twitter.com/g0rZRhbiga
— sonu (@Cricket_live247) December 14, 2025
शुभमन गिल को प्लेइंग XI से बाहर करने की मांग
कप्तान सूर्यकुमार यादव की तरह ही उपकप्तान शुभमन गिल भी टी20 फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। गिल ने पहले टी20 मैच में 4 रन बनाए तो वहीं दूसरे मैच में वो खाता भी नहीं खोल पाए। ऐसे में उन्हें प्लेइंग 11 से ही बाहर करने की मांग उठ रही है। गिल को अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए तीसरे टी20 मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी।
Shubman Gill & Suryakumar Yadav poor form has been the major talking point once more.
— Akshat Goyal (@Akshatgoel1408) December 13, 2025
- They have been in disastrous form this year
- They can't buy a run at the moment, confidence at an all time low
- Struggling against quality bowling attacks
- Captain & Vice Captain tag, so… pic.twitter.com/yKsgv1ubQk
गिल ने भी बहाया पसीना
बड़े स्कोर का दबाव भी उनके खेल में नजर आ रहा है। गिल ने भी तीसरे टी20 मैच से पहले नेट्स में बहुत ही लंबे समय तक अभ्यास किया। गिल ने इस दौरान दाएं और बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना किया। जिसके बाद साइड आर्म बॉलिंग के खिलाफ भी गिल खेलते हुए नजर आए।