IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। भारतीय टीम ने तीसरा टी20 मैच 9 विकेट से जीत लिया।
धर्मशाला में जीत के साथ कुलदीप यादव को मिला बर्थडे गिफ्ट, भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा; सीरीज में भारत 2-1 से आगे
IND vs SA 3rd T20I Highlights: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मैच सफलतापूर्वक जीत लिया। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत शुरू से ही साउथ अफ्रीका पर हावी रहा। भारत ने तीसरा मैच 7 विकेट से जीता।
ये ध्यान देने वाली बात है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अब सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
साउथ अफ्रीका की पारी
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय टीम के लिए एकदम सही साबित हुआ। साउथ अफ़्रीका के कप्तान एडन मार्करम ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों का थोड़ा-बहुत सामना किया। मार्करम ने 61 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, कोई भी दूसरा बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाया। नतीजतन, साउथ अफ्रीका की टीम अपने निर्धारित ओवरों में लगभग 120 रनों के स्कोर तक ही सीमित रह गई।
IND vs SA तीसरे टी20 में भारत की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी की। अभिषेक शर्मा ने आक्रामक शुरुआत दी, जबकि शुभमन गिल ने संयम से पारी संभाली। पावरप्ले में भारत ने 68 रन बनाकर मजबूत आधार रख दिया। बीच के ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने रन गति पर अंकुश लगाने की कोशिश की, लेकिन छोटा लक्ष्य होने के कारण भारत पर कोई दबाव नहीं आया और टीम ने 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की।
India bowlers help the hosts register a clinical win in Dharamsala to take the lead in the five-match T20I series 👌#INDvSA 📝: https://t.co/BBsDtNxokm pic.twitter.com/odZ6WQxpQx
— ICC (@ICC) December 14, 2025
भारतीय गेंदबाजों का रहा दबदबा
भारतीय तेज गेंदबाजों ने धर्मशाला पिच पर ठंडे मौसम और स्विंग का पूरा फायदा उठाया। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने कुलदीप यादव के साथ मिलकर दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन