IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा, आइए जानते है आप कब, कहां और कैसे इस मुकाबले को लाइव देख सकते है।
IND vs SA 3rd T20 Live Streaming: दक्षिण अफ्रीका से बदला लेने को तैयार सूर्या एंड कंपनी, कब और कहां खेला जाएगा मैच?
IND vs SA 3rd T20I Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरा मैच अपने नाम कर सीरीज बराबरी पर ला दी।
इसी वजह से तीसरे मुकाबले पर सभी फैंस की निगाहें टिकी होंगी, क्योंकि दोनों टीमें यह मैच जीतकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस तीसरे टी20 मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs SA: हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 31 टी20 मुकाबले खेले गए है जिसमें टीम इंडिया ने 18 मुकाबले जीते है वही साउथ अफ्रीका ने 12 मैच जीते है और एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।

IND vs SA: कब और कहां होगा मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला 14 दिसंबर, रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा।
IND vs SA: कैसे देखें मुकाबला लाइव
इस मुकाबले के लाइव प्रसारण को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फैंस जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट के जरिए कहीं से भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषके शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डानोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज और लुंगी नगिदी।