IND vs SA 3rd ODI: क्विंटन डिकॉक ने जड़ा शतक, कुलदीप-प्रसिद्ध ने लगाया विकेट का चौका; अफ्रीका ने भारत को दिया 271 रन का लक्ष्य

IND vs SA 3rd ODI Innings Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को 271 रनों का लक्ष्य दिया।

iconPublished: 06 Dec 2025, 05:06 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 05:37 PM

IND vs SA 3rd ODI Innings Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे में टीम इंडिया को 271 रनों का लक्ष्य दिया। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे क्विंटन डिकॉक ने शतकीय पारी खेलते हुए 89 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 106 रन बनाए।

इस दौरान भारत के लिए कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 4-4 विकेट चटकाए। अफ्रीका की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। टीम 47.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। कुलदीप और प्रसिद्ध के अलावा अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।

दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत (IND vs SA 3rd ODI)

पहले बैटिंग करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम ने पहला विकेट पहले ही ओवर में रियान रिकल्टन के रूप में गंवाया, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

IND vs SA 3rd ODI

डिकॉक बवुमा की अच्छी साझेदारी (IND vs SA 3rd ODI)

सिर्फ 01 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद क्विंटन डिकॉक ने कप्तान टेम्बा बवुमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 (121 गेंद) रनों की साझेदारी की। यह पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। इस दौरान बवुमा ने 5 चौकों की मदद से 48 रन स्कोर किए।

IND vs SA 3rd ODI

बाकी बल्लेबाज हुए फ्लॉप (IND vs SA 3rd ODI)

डिकॉक और बवुमा के अलावा अफ्रीका के बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। दोनों के अलावा टीम का कोई भी दूसरा बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।

सीरीज में 'करो या मरो' का मैच

गौरतलब है कि तीसरा वनडे दोनों ही टीमों के लिए 'करो या मरो' का मैच है। रांची में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद रायपुर में हुए दूसरे वनडे में अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे मैच के साथ कौन की टीम सीरीज अपने नाम करती है।

Read more: Birthday 11: जसप्रीत बुमराह से लेकर श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा... देखें 6 दिसंबर की बर्थडे 11

ये क्या हुआ... प्रसिद्ध कृष्णा की रफ्तार ने डी कॉक को किया चारो खाने चित्त, भौचक्का रह गया शतकवीर, VIDEO

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ, क्या पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान?