IND vs SA 3rd ODI Toss: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। मुकाबले के लिए हुए टॉस के बाद केएल राहुल और हर्षित राणा का रिएक्शन वायरल हो गया।
IND vs SA 3rd ODI Toss: केएल राहुल ने मैच जीतने जैसा किया सेलिब्रेट, हर्षित राणा उच्छल पड़े; लगातार 20 हार के बाद भारत ने जीता टॉस, देखें रिएक्शन
IND vs SA 3rd ODI Toss, KL Rahul-Harshit Rana Reaction: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें तीसरे वनडे के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर हैं। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के जरिए टीम इंडिया ने वनडे में लगातार 20 बार टॉस हारने के बाद टॉस जीता। टॉस जीतने पर कप्तान केएल राहुल और हर्षित राणा का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि मेन इन ब्लू को वनडे लगातार टॉस हारने के सिलसिले को तोड़ने के लिए 2 साल से भी ज्यादा का वक्त लगा। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टॉस जीता था, जब रोहित शर्मा टीम के कप्तान थे। इसके बाद टीम के कई कप्तान बदले, लेकिन केएल राहुल ने टॉस हारने के सिलसिले को खत्म किया।
केएल राहुल ने दिया मैच जीतने वाला रिएक्शन (IND vs SA 3rd ODI)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने मुकाबले के टॉस का एक वीडियो सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉस जीतने के बाद ऐसा रिएक्शन दिया, जैसे उन्होंने टॉस नहीं बल्कि मैच जीत लिया हो।
🚨 INDIA WON A TOSS IN ODI CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 6, 2025
- The celebration from captain KL Rahul. 🤣pic.twitter.com/Zca4HnYu3V
हर्षित राणा उच्छल पड़े (IND vs SA 3rd ODI)
वहीं टॉस जीतने पर टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा तो खुशी के मारे उच्छल पड़े। हर्षित के साथ अर्शदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आए। पहले तो हर्षित खुशी के मारे उच्छे और फिर उन्होंने ऋषभ पंत को गले लगा लिया। हर्षित का रिएक्शन भी देखने लायक था।
Reaction of Harshit Rana after KL wins the toss🤣❤️.pic.twitter.com/ReczDTxav3
— mutual.stark (@mutualstark) December 6, 2025
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
शादी पोस्टपोन के बाद स्मृति मंधाना ने शेयर किया पहला पोस्ट, हाथ में नहीं दिखी एंगेजमेंट रिंग; VIDEO