IND vs SA: भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
IND vs SA: यशस्वी का शतक और 'RO-KO' का अर्द्धशतक, तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, सीरीज 2-1 से जीती
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की।
वाइजैग में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों के साथ यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले ने जमकर आग उगली। यशस्वी जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और भारत को जीत दिलाते हुए अंत तक 116 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा ने 75 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से नाबाद 65 रनों की पारी देखने तो मिली।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका की पारी का हाल
बात करें मैच की तो 20 मैचों के इंतजार के बाद सिक्का भारत के पक्ष में गिरा। ऐसे में भारतीय प्लेयर्स से लेकर फैंस तक सब खुशी से झूम उठे। राहुल ने ओस को देखते हुए फटाफट गेंदबाजी करने का फैसला ले लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम 47.5 ओवर में 270 रन पर सिमट गई।

टीम को सस्ते में समेटने में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। क्विंटन डिकॉक ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए। यह उनके वनडे करियर का 23वां शतक था। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 67 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। ओपनर रयान रिकेलटन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद मैथ्यू ब्रीत्जके ने 24, एडेन मार्कराम ने 1, डेवाल्ड ब्रेविस ने 29, मार्को जानसेन ने 17, कॉर्बिन बॉश ने 9, लुंगी एनगिडी ने 1 और ओटनील बार्टमैन ने 3 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारत की ओर से कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी की। कुलदीप ने 10 ओवर में 41 रन देकर तो कृष्णा ने 9.5 ओवर में 66 रन देकर 4-4 सफलताएं प्राप्त कीं। वहीं अर्शदीप सिंह और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट चटकाया।

IND vs SA: रोहित शर्मा का अर्द्धशतक
271 रन चेज करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने उम्दा शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 गेंदों पर 155 रन जोड़े। महाराज ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। शतक की ओर बढ़ रहे रोहित 75 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान रोहित के इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन भी पूरे हुए।

कोहली-जायसवाल रहे नाबाद
रोहित के आउट होने के बाद इन फॉर्म विराट कोहली मैदान पर आए। उन्होंने भी यशस्वी का भरपूर साथ दिया। यशस्वी ने 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वहीं दूसरे छोर पर विराट कोहली बड़े-बड़े शॉट्स खेलते रहे। उन्होंने 40 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। 39.5 ओवर में भारतीय टीम ने टारगेट चेज कर लिया। यशस्वी 116 और कोहली 65 रन बनाकर नाबाद रहे।
Read More: KL Rahul ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड