IND vs SA: टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने दबदबे को जारी रखने पर होगी। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से पहले आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का विशाखापट्टनम में कैसा है वनडे रिकॉर्ड?
IND vs SA: विशाखापट्टनम में होगा भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज का फैसला, इस मैदान पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। 1-1 से बराबरी पर खड़ी यह सीरीज अब एक डिसाइडर बन चुकी है और ये आखिरी मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने दबदबे को जारी रखने पर होगी। वहीं, साउथ अफ्रीका 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने उतरेगी। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच (IND vs SA) से पहले आइए जानते हैं कि टीम इंडिया का विशाखापट्टनम में कैसा है वनडे रिकॉर्ड?
IND vs SA: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
विशाखापट्टनम का यह मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से खुशियों भरा रहा है। यहां खेले गए कुल 10 वनडे मैचों में भारत ने 7 में जीत हासिल की है, सिर्फ 2 में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है। यानी जीत का प्रतिशत 70 से ऊपर है।

हालांकि, इस मैदान पर टीम इंडिया को आखिरी वनडे जीत 2019 में आई थी, जबकि उसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराकर थोड़ी चिंता जरूर बढ़ाई थी। अब 6 साल बाद भारतीय टीम इस मैदान पर एक बार फिर जीत हासिल करना चाहेगी और फैंस को उम्मीद है कि पुराना जादू फिर चलेगा।
साउथ अफ्रीका का इस मैदान पर कैसा है अनुभव?
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए ये मैदान पूरी तरह अनजाना है। प्रोटियाज टीम यहां अब तक एक भी वनडे नहीं खेली है। हालांकि, उन्होंने 2019 में यहां एक टेस्ट और 2022 में एक टी20 मैच खेला था, दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में खेलना एक नया चैलेंज होगा। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए इस मैदान पर खेलना फैंस के लिए खुशखबरी साबित हो सकती है।
Evening touchdown in Visakhapatnam. 🛬#TheProteas Men put all focus to Saturday’s ODI decider with all to play for! 🇿🇦🏏 pic.twitter.com/xKw2mWNWU4
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 4, 2025
तीसरे ODI के लिए टीम इंडिया की संभावित Playing XI-
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।