IND vs SA 2nd Test Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहटी में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा।
IND vs SA 2nd Test Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट? जानें कैसा रहेगा गुवाहटी का मौसम
IND vs SA 2nd Test Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा।
बता दें कि पहले टेस्ट में बारिश का कोई दखल देखने को नहीं मिला था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बारिश दूसरे मुकाबले को धो देगी? तो आइए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट के पांचों दिन गुवाहटी का मौसम कैसा रहेगा।
गुवाहटी का मौसम पहले दिन (22 नवंबर), IND vs SA 2nd Test
एक्यूवेदर के मुताबिक, शनिवार को यानी टेस्ट के पहले दिन दोहपर के वक्त बारिश का कुछ दखल देखने को मिल सकता है। करीब 1 बजे बारिश 7 फीसद बारिश आने के आसार हैं। शाम 5 बजे यानी पहला दिन समाप्त होने तक इसी तरह बारिश की उम्मीद देखने को मिल सकती है।

दूसरा दिन का मौसम (23 नवंबर), IND vs SA 2nd Test
दूसरे दिन धूप के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है। तापमान 26 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं करीब 25 फीसद बारिश आने के आसार हैं। दूसरे दिन के खेल में बारिश के कारण थोड़ी रुकावट हो सकती है।
तीसरा दिन (24 नवंबर)
तीसरे दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने के अनुमान हैं। इस दिन तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं बारिश के सिर्फ 1 फीसद आसार हैं।

चौथा दिन (25 नवंबर), IND vs SA 2nd Test
तीसरे दिन की तरह चौथे दिन भी सिर्फ 1 फीसद बारिश आने के आसार हैं। इस दिन तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। खुले आसमान के साथ धूप रह सकती है।
पांचवां दिन (26 नवंबर)
मुकाबला के दिन पूरी तरह से बादल खुले रहने के आसार हैं। तापमान 15 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं बारिश को लेकर कोई आसार नहीं है। अगर मैच पांचवें दिन तक गया, तो बारिश के कारण कोई रुकावट नहीं होगी।