IND vs SA 2nd Test Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-दक्षिण अफ्रीका का दूसरा टेस्ट? जानें कैसा रहेगा गुवाहटी का मौसम

IND vs SA 2nd Test Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहटी में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के पांचों दिन मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 21 Nov 2025, 09:34 PM
iconUpdated: 21 Nov 2025, 09:46 PM

IND vs SA 2nd Test Weather Forecast: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) शनिवार (22 नवंबर) से गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लिहाजा सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को आखिरी मैच जीतना जरूरी होगा।

बता दें कि पहले टेस्ट में बारिश का कोई दखल देखने को नहीं मिला था। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या बारिश दूसरे मुकाबले को धो देगी? तो आइए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट के पांचों दिन गुवाहटी का मौसम कैसा रहेगा।

गुवाहटी का मौसम पहले दिन (22 नवंबर), IND vs SA 2nd Test

एक्यूवेदर के मुताबिक, शनिवार को यानी टेस्ट के पहले दिन दोहपर के वक्त बारिश का कुछ दखल देखने को मिल सकता है। करीब 1 बजे बारिश 7 फीसद बारिश आने के आसार हैं। शाम 5 बजे यानी पहला दिन समाप्त होने तक इसी तरह बारिश की उम्मीद देखने को मिल सकती है।

Barsapara Stadium, Guwahati

दूसरा दिन का मौसम (23 नवंबर), IND vs SA 2nd Test

दूसरे दिन धूप के साथ-साथ बारिश देखने को मिल सकती है। तापमान 26 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं करीब 25 फीसद बारिश आने के आसार हैं। दूसरे दिन के खेल में बारिश के कारण थोड़ी रुकावट हो सकती है।

तीसरा दिन (24 नवंबर)

तीसरे दिन मौसम बिल्कुल साफ रहने के अनुमान हैं। इस दिन तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं बारिश के सिर्फ 1 फीसद आसार हैं।

IND vs SA 2nd Test
IND vs SA 2nd Test

चौथा दिन (25 नवंबर), IND vs SA 2nd Test

तीसरे दिन की तरह चौथे दिन भी सिर्फ 1 फीसद बारिश आने के आसार हैं। इस दिन तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। खुले आसमान के साथ धूप रह सकती है।

पांचवां दिन (26 नवंबर)

मुकाबला के दिन पूरी तरह से बादल खुले रहने के आसार हैं। तापमान 15 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच देखने को मिल सकता है। वहीं बारिश को लेकर कोई आसार नहीं है। अगर मैच पांचवें दिन तक गया, तो बारिश के कारण कोई रुकावट नहीं होगी।

Read more: IND vs BAN: एशिया कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश के खिलाफ सुपर ओवर में गंवाया मैच; 00 रन पर ऑलआउट

गुवाहाटी टेस्ट से बाहर होने के बाद क्या ODI सीरीज से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल! किस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी?

Ashes 2025-26: स्टार्क की घातक गेंदबाजी पर इतरा रहा थे कंगारू, बेन स्टोक्स ने पंजा खोलकर ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर किया मजबूर