गुवाहाटी में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, भूलकर भी नहीं करनी होगी ये 3 गलती; वरना साउथ अफ्रीका कर देगी क्लीन स्वीप

Team India: अगर टीम इंडिया को सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतना है तो उन्हें ये तीन गलती भूलकर भी नहीं करनी होगी। क्या है ये तीन गलतियां आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Nov 2025, 12:29 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 12:35 PM

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 22 नवंबर को यह टेस्ट मैच शुरू होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 1-0 की बड़त भी बना ली है।

ऐसे में अगर टीम इंडिया (Team India) को सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतना है तो उन्हें ये तीन गलती भूलकर भी नहीं करनी होगी। क्या है ये तीन गलतियां आइए जानते हैं।

Team India को लापरवाह बैटिंग की आदत छोड़नी होगी

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम (Team India) ने काफी लापरवाह अंदाज में बैटिंग की है। भारत ने अगर गुवाहाटी टेस्ट में भी यही किया तो उनको उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट जीतना है तो गुवाहाटी में उन्हें जिम्मेदारी और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी।

Team India, Rishabh Pant
Team India, Rishabh Pant

Team India स्पिन गेंदबाजों को न ले हल्के में

हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि भारतीय टीम खुद ही स्पिन के खिालफ स्ट्रगल कर रही है। 2024 में जब न्यूजीलैंड भारत आई थी तो उनके स्पिनर्स ने भारत को काफी परेशान किया था। अब साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स भी भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं।

Image 33

भारतीय कंडीशंस में स्पिनर्स का अहम रोल रहता है। खासकर टेस्ट मैच में। ऐसे में भारत को गुवाहाटी में स्पिन को समझकर खेलना होगा। नहीं तो कोलकाता टेस्ट की तरह यहां भी काफी मुश्किलों का उन्हें सामना करना पड़ेगा।

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों से रहे सावधान

भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को हल्के में नहीं लेना होगा। साउथ अफ्रीका के पास सभी काबिल बल्लेबाज हैं, जो कभी भी खेल का पासा पलट सकते हैं। कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा ने फिफ्टी जड़ी थी। उनकी 55 रन क उस पारी ने साउथ अफ्रीका को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

Read More: IND vs SA: जिस अस्पताल में चल रहा शुभमन गिल का इलाज, वहां पहुंचे 2 और स्टार खिलाड़ी, गुवाहाटी टेस्ट से पहले संकट में टीम

Simon Harmer: कोलकाता टेस्ट में भारत के लिए काल बनने वाले साइमन हार्मर पहुंचे अस्पताल, क्या गुवाहटी टेस्ट से होंगे बाहर?

‘उन्हें हटाने का सवाल ही नहीं…’ हार के बाद सौरव गांगुली ने किया हेड कोच गौतम गंभीर का जोरदार बचाव