IND vs SA 2nd Test: भारतीय गेंदबाजों की निकली हवा, पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 489 रन, 8वें विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी

IND vs SA 2nd Test: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 489 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

iconPublished: 23 Nov 2025, 03:20 PM
iconUpdated: 23 Nov 2025, 03:41 PM

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम एक बार फिर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। पहला टेस्ट जीतने के बाद साउथ अफ्रीका इस मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम करने की ओर बढ़ रही है।

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके बल्लेबाजों ने इस अवसर का पूरा फायदा उठाया। भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते हुए मेहमान टीम ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण की जमकर परीक्षा ली।

IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने खड़ा किया विशाल स्कोर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में जारी दूसरे टेस्ट में मेहमान टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया। हालांकि किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी ने टीम के लिए रन जोड़े। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं और टीम को पहली पारी में 489 रन तक पहुंचा दिया।

Senuran Muthusamy celebrates with Marco Jansen after getting to his century, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 2nd day, November 23, 2025

IND vs SA: 8वें विकेट के लिए बनी सबसे बड़ी साझेदारी

पहली पारी में साउथ अफ्रीकी टॉप ऑर्डर ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन सबसे बड़ी साझेदारी 8वें विकेट के लिए देखने को मिली। सेनुरन मुथुसैमी और मार्को यान्सेन (Marco Jansen) ने 97 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी में मुथुसैमी ने 42 रन जबकि यान्सेन ने 52 रन का योगदान दिया।

IND vs SA: मुथुसैमी और यान्सेन बने पहली पारी के हीरो

इस मुकाबले में सेनुरन मुथुसैमी को टीम में मौका मिला और उन्होंने इस मौके का शानदार उपयोग करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। मुथुसैमी ने 109 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं मार्को यान्सेन भी बड़े शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए। इन्हीं दोनों की शानदार पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका बड़े स्कोर तक पहुंच पाई।

Senuran Muthusamy changed gears in the second session, India vs South Africa, 2nd Test, Guwahati, 2nd day, November 23, 2025

IND vs SA: कुलदीप यादव ने लिए सर्वाधिक विकेट

भारतीय गेंदबाजों को साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने काफी संघर्ष करना पड़ा। भारत की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा को 2-2 सफलता मिली।

Read More Here:

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर