IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ गुवाहटी के मैदान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में 549 रनों का लक्ष्य रखा है जिसको हासिल करने बेहद मुश्किल है।
IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 549 रनों का लक्ष्य, जानें टेस्ट में कितना है टीम इंडिया का सफल रन चेज
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम का दबदबा साफ देखने को मिल रहा है। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है और भारतीय टीम के खिलाफ मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। दोनों पारियों में उनके बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाई हैं।
पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद साउथ अफ्रीका ने बढ़त हासिल की थी। वहीं दूसरी पारी में भी अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए 5 विकेट खोकर 260 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके साथ ही भारतीय टीम के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया है।
IND vs SA: भारतीय टीम को मिला 549 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है और दूसरी पारी में 260 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 548 रनों की कर ली है। इसके साथ ही भारत के सामने जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया है। इतने बड़े स्कोर के बाद साउथ अफ्रीका के पास यह मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

IND vs SA: कैसा रहा मुकाबले का हाल?
अगर मैच (IND vs SA) की शुरुआत पर नज़र डालें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनके बल्लेबाजों ने इसे सही साबित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
सेनुरन मुथुसैमी ने शानदार शतक जमाया, जबकि मार्को यान्सन भी अपने शतक के बेहद करीब पहुंचे थे। इन दोनों खिलाड़ियों की अर्धशतकीय पारियों और बाकी बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
इस बड़े स्कोर के जवाब में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह लड़खड़ा गए। वाशिंगटन सुंदर और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर रन नहीं बना सका और पूरी टीम इंडिया सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गई। पहले पारी में मिली इस बड़ी बढ़त के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 260 रन और जोड़ते हुए भारत के सामने 549 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है।