IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को किया क्लीन स्वीप, 408 रन से हराया दूसरा टेस्ट; मिली टेस्ट की सबसे बड़ी हार

IND vs SA 2nd Test Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 408 रन से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार रही।

iconPublished: 26 Nov 2025, 12:37 PM
iconUpdated: 26 Nov 2025, 01:06 PM

IND vs SA 2nd Test Full Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट (IND vs SA 2nd Test) में टीम इंडिया को 408 रन से हरा दिया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार रही। टेम्बा बवुमा की कप्तानी वाली अफ्रीका ने 25 साल बाद इतिहास दोहराया। दरअसल, अफ्रीका ने 25 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती।

यह गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का घरेलू सरजमीं पर दूसरा व्हाइट वॉश रहा। इससे पहले 2024 में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

टेस्ट में भारत की सबसे बड़ी हार (IND vs SA 2nd Test)

बता दें कि गुवाहाटी टेस्ट में अफ्रीका ने टीम इंडिया को 549 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। रन चेज करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 140 रन पर सिमट गई। इस तरह अफ्रीका ने 408 से जीत अपने नाम की।

View this post on Instagram

A post shared by Proteas Men (@proteasmencsa)

यह टीम इंडिया के लिए टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार रही, जो ऋषभ पंत की कप्तानी में आई। इससे पहले टेस्ट में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी, जब टीम 342 रन से हारी थी।

साइमन हार्मर और मार्को जानसन ने बरपाया कहर (IND vs SA 2nd Test)

मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाने में स्पिनर साइमन हार्मर और तेज गेंदबाज मार्को जानसन ने कहर बरपाया। हार्मर ने मुकाबले में 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने खाते में डाले। वहीं जानसन ने 7 विकेट अपने नाम किए, जिसमें पहली पारी में 6 और दूसरी में 1 विकेट रहा।

IND vs SA 2nd Test

मुकाबले का पूरा हाल (IND vs SA 2nd Test)

गौरतलब है कि मुकाबले में दक्षिण ने पहले बैटिंग करते हुए 489/10 रन बनाए। फिर टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 201 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 260/5 रन बनाकर पारी घोषित की और भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य दिया। यहां से टीम को 408 रन से जीत मिली।

Read more: Palash Muchhal: कौन है पलाश मुच्छल की एक्स गर्लफ्रेंड बिरवा शाह? स्मृति की तरह घुटनों पर बैठकर किया था प्रपोज; देखें VIDEO

Virat Kohli: एमएस धोनी के शहर रांची पहुंचे विराट कोहली, यहां अफ्रीका के खिलाफ होगा पहला वनडे; देखें VIDEO

‘वाह रे किस्मत...’ आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे साई सुदर्शन, देखते रह गए मार्को यान्सन