IND vs SA Day 4: गुवाहाटी टेस्ट में हार की दहलीज पर टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका ने दिया 549 रन का टारगेट; राहुल-जायसवाल लौटे पवेलियन

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारतीय टीम वापसी करने में नाकाम रही। साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम के सामने 549 रन का बड़ा टारगेट रखा है।

iconPublished: 25 Nov 2025, 04:01 PM
iconUpdated: 25 Nov 2025, 04:34 PM

IND vs SA 2nd Test Day 4 Highlights: कोलकाता टेस्ट हारने के बाद, भारत अब गुवाहाटी टेस्ट हारने की कगार पर है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260 रन पर घोषित कर दी, जिससे भारतीय टीम को 549 रन का बड़ा टारगेट मिला।

गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक से चूकने वाले साउथ अफ्रीकी बैट्समैन ट्रिस्टन स्टब्स दूसरी पारी में भी सेंचुरी से चूक गए। उन्होंने 180 गेंदों पर 52.22 के स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए, जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था।

IND vs SA चौथे दिन की मैच रिपोर्ट

चौथे दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट में खेल काफी बराबरी वाला दिखा। पहले सत्र में 32 ओवर में सिर्फ 81 रन बने और भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 3 अहम विकेट गिरा दिए। दूसरे सत्र में बल्लेबाजों ने तेजी दिखाई, 30 ओवर में 113 रन बने और सिर्फ 1 विकेट गिरा। आखिरी सत्र में गेंदबाज फिर हावी हो गए। यहां 24.2 ओवर में 67 रन बने और 3 विकेट गिरे। इनमें से एक विकेट दक्षिण अफ्रीका का था और दो विकेट भारत के, जो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के थे। चौथे दिन का खेल खत्म होने पर, भारतीय टीम का स्कोरबोर्ड 15.5 ओवर में दो विकेट पर 27 रन था।

साउथ अफ्रीका ने 260 रन पर घोषित की दूसरी पारी

दूसरी इनिंग में, साउथ अफ्रीका ने 78.3 ओवर खेले और 5 विकेट खोकर 260 रन बनाए। फिर उन्होंने पारी घोषित कर दी, जिससे भारत को 549 रन का मुश्किल टारगेट मिला। भारत को अब जीतने के लिए 522 रन और बनाने हैं। अगर भारत मैच ड्रॉ करना चाहता है, तो उसे अपने बचे हुए 8 विकेट बचाने होंगे। इस बीच, साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए भारत के 8 और विकेट लेने होंगे।

टेस्ट क्रिकेट में पांचवें दिन का इतिहास

केवल एक ही बार किसी टीम ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। 1948 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में 404/3 बनाए थे। इसी मैच में पहली बार किसी टीम ने 400 से ज्यादा रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर