IND vs SA 2nd Test 3rd Day: साउथ अफ्रीका के नाम रहा तीसरा दिन, 314 रनों की बनाई बढ़त; गुवाहाटी में बुरी तरह ढहे टीम इंडिया के बल्लेबाज

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में अपनी पकड़ पूरी तरह बना ली है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत 201 रन पर आउट हो गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका 314 रन से आगे हो गया।

iconPublished: 24 Nov 2025, 04:04 PM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 04:38 PM

IND vs SA 2nd Test Day 3 Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने मैच पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर साउथ अफ्रीका अब 314 रन से आगे है।

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता। भारत को पहले बॉलिंग करनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने पहली इनिंग में 489 रन बनाए, जबकि इंडियन टीम पहली इनिंग में 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

IND vs SA तीसरे दिन की मैच रिपोर्ट

तीसरे दिन भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट (IND vs SA) में गेंदबाजों का दबदबा साफ दिखा। पहले सेशन में 93 रन पर भारत के 4 विकेट गिरे, जबकि दूसरे सेशन में 72 रन और 3 विकेट गिरे। आखिरी सेशन में भी साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हावी रहे और 53 रन पर 3 विकेट हासिल किए। भारतीय बल्लेबाज पूरे दिन स्ट्रगल करते नजर आए। दिन के अंत तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 26 रन बना लिए और उसकी बढ़त 314 रन की हो गई।

कुलदीप ने खेली अपनी सबसे लंबी पारी

वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने लंच तक भारत की पारी संभाले रखी और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 208 गेंदों में 72 रन जोड़े। कुलदीप ने 134 गेंदें खेलकर 19 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे। उन्होंने बहुत धीमी लेकिन अहम पारी खेली। यह टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप यादव द्वारा खेली गई सबसे लंबी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2024 में रांची में इंग्लैंड के खिलाफ 131 गेंदों पर 28 रन बनाए थे।

मार्को जेनसन के नाम रहा तीसरा दिन

मार्को जेनसन ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 19.5 ओवर में 2.42 की इकॉनमी रेट से छह विकेट लिए। जेनसन अब भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। वो साल 2000 से भारत में टेस्ट में पांच विकेट लेने और 50 से ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने अब तक पूरी तरह से ऑल-राउंड पारी खेली है।

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल

IPL 2026 रिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद मचा हड़कंप! फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज, नाम देखकर पकड़ लेंगे सिर