IND vs SA 2nd Test Day 1 Highlights: गुवाहाटी टेस्ट का पहला दिन समाप्त होने तक अफ्रीका ने 6 विकेट पर 247 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं।
IND vs SA 2nd Test Day 1: गुवाहाटी में अफ्रीकी बल्लेबाजों का कहर, तीसरे सेशन में भारत की वापसी; पहले दिन ऐसा रहा मैच का हाल
IND vs SA 2nd Test Day 1 Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (IND vs SA 2nd Test) गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार (22 नवंबर) से शुरू हुए मुकाबले में अफ्रीकी बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। हालांकि दिन के तीसरे सेशन में टीम इंडिया की वापसी भी हुई।
मुकाबले में अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन समाप्त होने तक 6 विकेट पर 247 रन बना लिए हैं। टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी (25*) और काइल वेरेने (01*) क्रीज पर मौजूद हैं। पहले दिन अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 112 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 49 रनों की पारी खेली।
View this post on Instagram
पहले दिन कुलदीप यादव ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट (IND vs SA 2nd Test)
पहले दिन टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए, यानी कुलदीप ने पहले दिन के आधे विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाल लिया है।
2 सेशन अफ्रीका के नाम, तीसरे में भारत की वापसी (IND vs SA 2nd Test)
दिन के शुरुआती 2 सेशन तक अफ्रीका ने सिर्फ 2 विकेट गंवाए थे। पहले सेशन में 1 और दूसरे सेशन में भी अफ्रीका को 1 झटका लगा था। दो सेशन खत्म होने के बाद अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 156 रन हो गया था।

फिर तीसरे सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने 4 विकेट झटके। तीसरा सेशन के साथ दिन खत्म होने तक अफ्रीका का स्कोर 247/6 पर पहुंच गया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे दिन अफ्रीका कितने स्कोर तक पहुंच पाती है।
गुवाहाटी में पहला टेस्ट (IND vs SA 2nd Test)
गौरतलब है कि गुवाहाटी में यह पहला टेस्ट खेला जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट के जरिए गुवाहाटी में पहला टेस्ट चल रहा है। इसके साथ गुवाहाटी भारत में टेस्ट के लिए 30वां वेन्यू बना। इससे पहले भारत में कुल 29 वेन्यू पर टेस्ट क्रिकेट खेला जा चुका है।