IND vs SA 2nd T20I Weather: भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा न्यू चंडीगढ़ का मौसम

IND vs SA 2nd T20I Weather: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा।

iconPublished: 10 Dec 2025, 05:42 PM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 05:53 PM

IND vs SA 2nd T20I Weather: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 11 दिसंबर, गुरुवार को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रन से जीत हासिल की, जिसके बाद फैंस दूसरे टी20 को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं।

लेकिन मैच से पहले आइए जानते हैं कि कहीं दूसरे टी20 में बरिश विलेन बनकर फैंस का मजा ना किरकिरा कर दे। तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के वक्त न्यू चंडीगढ़ का मौसम कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा मौसम? (IND vs SA 2nd T20I)

आपको बता दें कि मुकाबले की शुरुआत शाम में 7 बजे से होगी। उससे आधा घंटा पहले टॉस 6:30 बजे होगा। एक्यूवेदर के मुताबिक, शाम 6 बजे यानी मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश के कोई आसार नहीं है। वहीं आसमान में थोड़े बादल देखने को मिल सकते हैं। वहीं तापमान करीब 19 डिग्री के आसपास होगा, जो वक्त बढ़न के साथ घटता जाएगा।

IND vs SA

वहीं हवा करीब 10 से 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। फिर शाम 7 बजे यानी मैच शुरू होने के वक्त तापमान घटकर 18 डिग्री तक पहुंच सकता है। रात में करीब 10 बजे तक तापमान 12 डिग्री तक गिर सकता है। मैच शुरू होने से लेकर खत्म होने तक बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लिहाजा फैंस को एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

मुकाबले की डिटेल्स (IND vs SA 2nd T20I)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- दूसरा टी20

मैच वेन्यू- महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़

मैच टाइम- शाम 7 बजे से शुरू।

IND vs SA

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम (IND vs SA 2nd T20I)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषके शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम

एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डानोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज और लुंगी नगिदी।

Read more: जो रूट ने क्रिकेट के 148 साल के इतिहास का बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, कपिल देव को पछाड़ा

IND vs SA 2nd T20I Tickets: न्यू चंडीगढ़ में 11 दिसंबर को होगा भारत-अफ्रीका का दूसरा टी20, जानें कहां और कैसे सस्तें में खरीदें टिकट

'आप हमेशा सही नहीं होते...' शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर हमला किया, RO-KO को बताया रीढ़ की हड्डी