IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया।
IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सिरीज
IND vs SA 2nd T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, और दूसरे मैच में भी यही हुआ। न तो अभिषेक शर्मा, न शुभमन गिल, और न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव कोई खास कमाल दिखा पाए। दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ भी नाकाम रहे, जिसकी वजह से भारत हार गया। साउथ अफ्रीका ने ये मैच 51 रनों से जीत लिया।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला गया। ये मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।
साउथ अफ्रीका की पारी
साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप, जिसे कटक में मुश्किल हुई थी, उसने दूसरे टी20 मैच में शानदार फॉर्म दिखाया। क्विंटन डी कॉक ने शानदार 90 रन बनाकर नींव रखी, और दूसरे बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन साथ दिया। इससे साउथ अफ्रीका 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 213 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई।
🚨 Change of Innings 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 11, 2025
A brilliant effort from #TheProteas Men sees them posting 213/4 after 20 overs. 👏🏏
Now it’s over to the bowlers to defend and pull us right back into the series hunt. 💪🇿🇦#Unbreakable pic.twitter.com/1jDQhHfwA1
काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक
तिलक वर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 34 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पूरे मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हावी रहे। उन्होंने जल्दी विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बना और उन्हें मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिला। ओटनील बार्टमैन ने 4/24 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया और मेहमान टीम के लिए जीत पक्की कर दी।
IND vs SA दूसरे टी20 में भी नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज
भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल पहले ही ओवर में आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जेनसेन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए, जिससे उनकी फॉर्म पर और सवाल उठने लगे। अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजा गया, लेकिन उन्हें भी शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए। पिछले मैच में वह मैच विनर थे, लेकिन आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन