IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सिरीज

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया।

iconPublished: 11 Dec 2025, 10:51 PM
iconUpdated: 11 Dec 2025, 11:34 PM

IND vs SA 2nd T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, और दूसरे मैच में भी यही हुआ। न तो अभिषेक शर्मा, न शुभमन गिल, और न ही कप्तान सूर्यकुमार यादव कोई खास कमाल दिखा पाए। दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज़ भी नाकाम रहे, जिसकी वजह से भारत हार गया। साउथ अफ्रीका ने ये मैच 51 रनों से जीत लिया।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को खेला गया। ये मैच न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है।

साउथ अफ्रीका की पारी

साउथ अफ्रीका की बैटिंग लाइनअप, जिसे कटक में मुश्किल हुई थी, उसने दूसरे टी20 मैच में शानदार फॉर्म दिखाया। क्विंटन डी कॉक ने शानदार 90 रन बनाकर नींव रखी, और दूसरे बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन साथ दिया। इससे साउथ अफ्रीका 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 213 रनों का बड़ा स्कोर बना पाई।

काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक

तिलक वर्मा अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जो काफी देर तक क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने 34 गेंदों में 62 रन बनाए, लेकिन ये उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था। पूरे मैच में साउथ अफ्रीकी गेंदबाज हावी रहे। उन्होंने जल्दी विकेट लिए, जिससे भारतीय टीम पर दबाव बना और उन्हें मैच में वापसी करने का मौका नहीं मिला। ओटनील बार्टमैन ने 4/24 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया और मेहमान टीम के लिए जीत पक्की कर दी।

IND vs SA दूसरे टी20 में भी नाकाम रहे भारतीय बल्लेबाज

भारत की शुरुआत खराब रही। शुभमन गिल पहले ही ओवर में आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन जेनसेन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। सूर्यकुमार यादव भी जल्दी आउट हो गए, जिससे उनकी फॉर्म पर और सवाल उठने लगे। अक्षर पटेल को नंबर 3 पर भेजा गया, लेकिन उन्हें भी शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। हार्दिक पांड्या भी इस मैच में कोई खास कमाल नहीं कर पाए। पिछले मैच में वह मैच विनर थे, लेकिन आज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?