IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
IND vs SA: भारत ने टॉस जीता, सूर्यकुमार यादव ने लिया बॉलिंग करने का फैसला; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IND vs SA Toss and Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीता। टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया।
ये बताना जरूरी है कि भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम ने पहला मैच 101 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI में क्या बदलाव किए गए?
टॉस जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो टीम में कोई बदलाव नहीं करेंगे। इसका मतलब है कि भारतीय टीम ने दूसरे टी20 में भी वही प्लेइंग इलेवन उतारी जो पहले मैच में थी। हालांकि, साउथ अफ्रीकी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए। ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे को टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे और ओटनील बार्टमैन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
टॉस हारने के बाद एडेन मार्कराम का बयान
टॉस हारने के बाद एडन मार्करम ने कहा, "अगर हम टॉस जीतते तो हम भी पहले बॉलिंग ही चुनते। पिच अच्छी लग रही थी। हमने पहले मैच में जो हुआ उससे जरूर सीखा है, लेकिन उस पर ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। मैंने पिच की कंडीशंस के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। टीम में बदलाव सिर्फ रोटेशन की वजह से हैं, पिच की वजह से नहीं।"
IND vs SA दूसरा टी20 प्लेइंग XI
- भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह।
- साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन