IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जा रहा है। यह मैच और दिन भारतीय फैंस के लिए काफी अहम हो सकता है।
IND vs SA दूसरा वनडे होने वाला है काफी अहम, रिवील होगी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी और क्या?
IND vs SA 2nd ODI: भारतीय सरजमीं पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर दिखाई देंगे। इसके अलावा मुकाबले के दौरान 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी रिवील हो सकती है।
जर्सी रिवील होने के अलावा बुधवार को यानी दूसरे वनडे के दिन भारतीय फैंस के लिए और कुछ सरप्राइज हो सकता है। तो आइए जानते कि 03 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे के अलावा क्या-क्या और हो सकता है।
जर्सी रिवील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया जर्सी रिवील होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 8 मार्च को होगा।
- Indian T20I World Cup Jersey Reveal.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
- Indian T20I squad vs SA announcement.
- India vs South Africa 2nd ODI.
BIG DAY FOR CRICKET FANS...!!! 😍 pic.twitter.com/ByekH687o9
टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान
वनडे के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान भी आज ही किया जा सकता है। अफ्रीका की तरफ से पहले ही टी20 सीरीज के टीम का एलान हो चुका है।
वनडे सीरीज में भारत के पास बढ़त (IND vs SA)
गौरतलब है कि इन दिनों खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त मौजूद है। रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी।

मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 349/8 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे।
फिर रन चेज करते हुए अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 80 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाए।