IND vs SA दूसरा वनडे होने वाला है काफी अहम, रिवील होगी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी और क्या?

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जा रहा है। यह मैच और दिन भारतीय फैंस के लिए काफी अहम हो सकता है।

iconPublished: 03 Dec 2025, 01:46 PM
iconUpdated: 03 Dec 2025, 11:34 PM

IND vs SA 2nd ODI: भारतीय सरजमीं पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SA) खेल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भी फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर दिखाई देंगे। इसके अलावा मुकाबले के दौरान 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की जर्सी रिवील हो सकती है।

जर्सी रिवील होने के अलावा बुधवार को यानी दूसरे वनडे के दिन भारतीय फैंस के लिए और कुछ सरप्राइज हो सकता है। तो आइए जानते कि 03 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे के अलावा क्या-क्या और हो सकता है।

जर्सी रिवील

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर में दूसरे वनडे के दौरान आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया जर्सी रिवील होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि खिताबी मुकाबला 8 मार्च को होगा।

टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान

वनडे के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान भी आज ही किया जा सकता है। अफ्रीका की तरफ से पहले ही टी20 सीरीज के टीम का एलान हो चुका है।

वनडे सीरीज में भारत के पास बढ़त (IND vs SA)

गौरतलब है कि इन दिनों खेली जा रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त मौजूद है। रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत दर्ज की थी।

IND vs SA 2nd ODI

मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 349/8 रन बोर्ड पर लगाए। इस दौरान टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 120 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 135 रन स्कोर किए थे।

फिर रन चेज करते हुए अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 80 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 72 रन बनाए।

Read more: IND vs SA 2nd ODI Toss: सिक्के को चूमा लेकिन फिर भी टॉस हार गए कप्तान; केएल राहुल का रिएक्शन वायरल; VIDEO

Harshit Rana: रायपुर वनडे से पहले हर्षित राणा को ICC ने लगाई फटकार, रांची मुकाबले में किया था गलत इशारा; लगेगा बैन?

IND vs SA: रायपुर में पिछली बार जिस खिलाड़ी ने मचाई थी तबाही, इस बार है टीम इंडिया से बाहर; भारत को खलेगी कमी?