IND vs SA 2nd ODI: रुतुराज गायकवाड़ OUT, ऋषभ पंत IN? अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग 11?

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है।

iconPublished: 02 Dec 2025, 06:29 PM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 06:41 PM

IND vs SA 2nd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अगला यानी दूसरा मुकाबला 03 दिसंबर, बुधवार को रायपुर में खेला जाएगा। रांची में खेले गए पहले वनडे में जीत हासिल कर मेजबान टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बना चुकी है। लेकिन फिर भी दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव देखने को मिल सकता है।

पहले वनडे में लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले टॉप ऑर्डर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। हालांकि गायकवाड़ इस मौको को भुना नहीं पाए। गायकवाड़ को एकादश में शामिल कर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर बैठाया गया था।

गायकवाड़ फ्लॉप (IND vs SA 2nd ODI)

रांची में वनडे में नंबर चार पर बैटिंग के लिए उतरे रुतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों में सिर्फ 08 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान उनके बल्ले से कोई चौका-छक्का नहीं निकला।

Ruturaj Gaikwad

पंत को मिलेगा मौका? (IND vs SA 2nd ODI)

गायकवाड़ का फ्लॉप होना पंत के लिए साफतौर पर रास्ता खोल रहा है। सीरीज में भारत की कमान संभाल रहे केएल राहुल रायपुर वनडे में पंत को प्लेइंग 11 में बतौर बल्लेबाज खिला सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले वनडे के लिए राहुल कैसी प्लेइंग 11 का चुनाव करते हैं।

KL Rahul and Rishabh Pant

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (IND vs SA 2nd ODI)

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

पहले वनडे में भारत की शानदार जीत

गौरतलब है कि रांची में खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी अफ्रीका का टीम 49.2 ओवर में 332 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Read more: IPL 2026 से पहले LSG के लिए आई बड़ी खुशखबरी! SMAT में अर्जुन तेंदुलकर लगातार दिखा रहे हैं दमदार प्रदर्शन

रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस? दूसरे वनडे से पहले वायरल VIDEO ने काटा बवाल

Smriti Mandhana Wedding Date: इस दिन होगी पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी, सामने आई तारीख; आप भी जान लीजिए हकीकत