IND vs SA: रायपुर के मैदान पर अभी तक टीम इंडिया ने केवल एक ही वनडे मैच खेला है जिसमें जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में जो जीत का हीरो था वो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में क्या टीम इंडिया को उस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलने वाली है?
IND vs SA: रायपुर में पिछली बार जिस खिलाड़ी ने मचाई थी तबाही, इस बार है टीम इंडिया से बाहर; भारत को खलेगी कमी?
Table of Contents
IND vs SA: रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 3 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। पिछली बार इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का हीरो रहा एक प्लेयर इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं।
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे वनडे के लिए भिड़ेंगी। रायपुर के मैदान पर अभी तक टीम इंडिया ने केवल एक ही वनडे मैच खेला है जिसमें जीत हासिल की थी लेकिन उस मैच में जो जीत का हीरो था वो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में क्या टीम इंडिया को उस अनुभवी खिलाड़ी की कमी खलने वाली है?
कौन था टीम इंडिया की जीत का हीरो?
रायपुर में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत मिली थी। जीत के उस सफर के सबसे बड़े नायक थे अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया था। उन्होंने अपने स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जिसके दम पर न्यूजीलैंड की टीम महज 108 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया ने उस मैच को 21वें ओवर में ही जीत लिया था।

IND vs SA: शमी अब टीम का हिस्सा नहीं
हालांकि, यह एक विडंबना है कि रायपुर में पिछली बार जीत का स्वाद चखाने वाले शमी इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। टीम को एक ऐसे मैदान पर उनकी धारदार और अनुभवी गेंदबाजी की कमी महसूस हो सकती है, जहां ऐतिहासिक रूप से तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है।
📍 Raipur
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Vibe set for the 2⃣nd #INDvSA ODI 👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/35RMFvux9J
रायपुर की पिच पर किसका दबदबा?
रायपुर की पिच (IND vs SA) की प्रकृति को देखते हुए, जहां तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है, मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति युवा गेंदबाजों जैसे अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के लिए अपनी काबिलियत साबित करने का एक बड़ा अवसर है। टीम इंडिया इस बार भी अपने तेज आक्रमण पर भरोसा करते हुए रायपुर में जीत दर्ज करके सीरीज सील करना चाहेगी। भारतीय टीम ने रांची में खेले गए मुकाबले को सिर्फ 17 रनों से जीता था। ऐसे में रायपुर वाले मैच में गेंदबाजों से काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी।
IND vs SA: 10 साल की बादशाहत को कायम रखना चाहेगा भारत, रायपुर वनडे में होगा बड़ा इम्तेहान
Virat Kohli: 45 मिनट में 12 छक्के... नेट्स में जमकर बरसे विराट कोहली, दूसरे वनडे में भी शतक लोडिंग?