IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने सेंचुरी बनाई, जबकि केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया।
IND vs SA 2nd ODI: कोहली और गायकवाड़ ने जड़ा शतक, कप्तान राहुल ने 153 के स्ट्राइक से पारी फिनिश कर अफ्रीका को दिया 359 का लक्ष्य
IND vs SA 2nd ODI 1st Innings: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने बड़ा स्कोर बनाया।
पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे, वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 358 रन बनाए।
IND vs SA ऋतुराज गायकवाड़ ने संभाली पारी
रोहित शर्मा जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद असली फायदे उठाए ऋतुराज गायकवाड़ ने। भारत जब 62/2 पर लड़खड़ा रहा था, तभी वे बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने पहले मार्को यानसन की शॉर्ट गेंदों को ध्यान से खेला और फिर जमकर रन बनाने शुरू कर दिए।
गायकवाड़-कोहली ने की 195 रन की पार्टनरशिप
दूसरी ओर विराट कोहली ने सीनियर खिलाड़ी की तरह ऋतुराज गायकवाड़ का पूरा साथ दिया। दोनों ने मिलकर बेहतरीन शॉट्स लगाए और खूब दौड़ लगाकर रन चुराए। इसी दम पर दोनों ने 195 रन की शानदार पार्टनरशिप कर डाली। गायकवाड़ ने अपने करियर का पहला वनडे शतक लगाया, जबकि कोहली ने लगातार दूसरा शतक ठोक दिया।
That maiden ODI hundred feeling! 💯😎
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
A Roaring knock in Raipur from Ruturaj Gaikwad 🙌
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @Ruutu1331 pic.twitter.com/8xvlsKyjDr
Play it on loop ➿
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Just like Virat Kohli 😎💯
Yet another masterful knock! 🫡
Updates ▶️ https://t.co/oBs0Ns6SqR#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WYbSDLEQRo
कोहली के आउट होने के बाद धीमा हुआ स्कोरकार्ड
विराट कोहली के आउट होते ही रन की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। अंत में राहुल और जडेजा ने 50 से ज्यादा रन जरूर जोड़े, लेकिन आखिरी ओवरों में टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवरों में सिर्फ 74 रन दिए और भारत को 358 पर रोक दिया।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन