IND vs SA 2nd Test: पहली बार इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया, टाइम में भी होगा बदलाव?

IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 19 Nov 2025, 04:52 PM
iconUpdated: 19 Nov 2025, 04:59 PM

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 नवंबर से खेला जाएगा। सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत जरूरी है, वरना वह सीरीज हार जाएगी। ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी खास भी रहने वाला है।

टीम इंडिया को सीरीज ड्रॉ करवाने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा। ये मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। खास बात ये है कि भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। हालांकि, टीम इंडिया ने यहां वनडे और टी20 मैच खेले हैं।

टीम इंडिया पर मंडराया सीरीज हारने का खतरा

टीम इंडिया पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 साल बाद घर पर टेस्ट सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने साल 1999-2000 भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज जीती थी। तब भारतीय टीम को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस बार साउथ अफ्रीका सीरीज पर कब्जा करने के लिए सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है।

IND Vs SA
IND Vs SA

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव

गुवाहाटी टेस्ट की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। गुवाहाटी पूर्वोत्तर भारत में स्थित है, जहां सूर्यास्त जल्दी होता है। ऐसे में मैच की शुरुआत सुबह 9:00 बजे ही हो जाएगी। वहीं, कोलकाता टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा पहले सेशन के बाद लंच की जगह टी ली जाएगी और दूसरे सेशन के बाद लंच होगा।

Shubman Gill Injury
Shubman Gill Injury

IND vs SA: शुभमन गिल होंगे गुवाहाटी टेस्ट का हिस्सा?

टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी टेंशन ये भी है कि कप्तान शुभमन गिल इस मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। दरअसल, उन्होंने पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में दर्द का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते वह पूरा मुकाबला नहीं खेल सके थे। ऐसे में वह इस मैच से बाहर होते हैं तो टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है।

Read More: Rohit Sharma को लगा बड़ा झटका, न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज ने ICC रैंकिंग में हिटमैन को पछाड़ा

गुवाहाटी में टीम इंडिया को रहना होगा सावधान, भूलकर भी नहीं करनी होगी ये 3 गलती; वरना साउथ अफ्रीका कर देगी क्लीन स्वीप

IND vs SA Test: अगर गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हुए कप्तान गिल, नायर सहित ये 5 खिलाड़ी ले सकते है Shubman Gill की जगह?