IND vs SA: रायपुर मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया 10 साल से चली आ रही अपनी बादशाहत को भी कायम रखना चाहेगी। क्या है ये बादशाहत आइए जानते हैं-
IND vs SA: 10 साल की बादशाहत को कायम रखना चाहेगा भारत, रायपुर वनडे में होगा बड़ा इम्तेहान
Table of Contents
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच तीन दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में अभी 1-0 से आगे है।
रायपुर मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया 10 साल से चली आ रही अपनी बादशाहत को भी कायम रखना चाहेगी। क्या है ये बादशाहत आइए जानते हैं-
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बादशाहत
भारत में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। उसने अपने घर पर पिछले 10 सालों से साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया की नजर इस मैच में बाजी मारकर अजेय बढ़त हासिल करने पर रहेगी। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी और साथ ही साथ 10 सालों से चले आ रहे जीत के सिलसिले को भी जारी रखना चाहेगी।
🚨 ROHIT × KOHLI DAY AT RAIPUR 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 3, 2025
- It's time for the 2nd ODI. 🇮🇳 pic.twitter.com/6aeKipRD2U
IND vs SA: साउथ अफ्रीका करना चाहेगी वापसी
वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की नजर सीरीज में वापसी पर होगी। दक्षिण अफ्रीका ने पहला वनडे मुकाबला कप्तान टेम्बा बावुमा और स्पिनर केशव महाराज के बिना खेला था। दूसरे मुकाबले से दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी और साउथ अफ्रीका शानदार कमबैक करने की कोशिश करेगा।
📍 Raipur
— BCCI (@BCCI) December 3, 2025
Vibe set for the 2⃣nd #INDvSA ODI 👌#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/35RMFvux9J
IND vs SA: रोहित-कोहली पर होगी नजर
इस मैच में सभी की नजर रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी रहने वाली है। रोहित ने पिछले मैच में अर्धशतक और विराट ने शतक ठोका था। वनडे वर्ल्ड कप 2027 में अभी दो साल है और ऐसे में कोहली और रोहित के लिए हर मैच अपनी फिटनेस और फॉर्म को साबित करने का मौका है।
DDCA ने विराट कोहली को लेकर खत्म की सारी अटकलें, विजय हजारे ट्रॉफी पर दिया बड़ा अपडेट