IND vs SA: 5वें टी20 में दो बड़े हादसे, अंपायर हुआ घायल वही कैमरामैन को भी आई चोट

IND vs SA: अहमदाबाद में खेले गए भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वें टी20 मुकाबले में छक्कों की बरसात के बीच दो बड़े हादसे देखने को मिले जो चर्चा का विषय बने हुए है।

iconPublished: 20 Dec 2025, 08:23 AM
iconUpdated: 20 Dec 2025, 08:32 AM

IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अहमदाबाद में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आया. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मैदान के हर कोने में शॉट्स खेले और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. छक्कों-चौकों की बरसात के बीच स्टेडियम का माहौल पूरी तरह से उत्सव जैसा बना रहा.

हालांकि, इसी हाई-स्कोरिंग मुकाबले में दो ऐसे वाकये सामने आए, जिसने कुछ पलों के लिए सभी को चिंतित कर दिया. भारतीय पारी के दौरान खेले गए दो ताकतवर शॉट्स अंपायर और कैमरामैन के लिए खतरनाक साबित हुए, जिससे मैच कुछ देर के लिए रुक भी गया.

IND vs SA: सैमसन के शॉट से अंपायर घायल

ये पहला हादसा भारतीय पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला. संजू सैमसन ने स्पिनर डोनोवन फरेरा की गेंद पर जोरदार रिटर्न शॉट खेला. गेंद फरेरा के हाथ से टकराकर सीधे अंपायर रोहन पंडित के दाएं घुटने पर जा लगी. गेंद लगते ही अंपायर दर्द से मैदान पर गिर पड़े, जिसे देखकर खिलाड़ियों और दर्शकों की धड़कनें बढ़ गईं.

IMG 3348

IND vs SA: मैदान पर पहुंची मेडिकल टीम

अंपायर के चोटिल होते ही साउथ अफ्रीका और भारत दोनों टीमों के फिजियो मैदान पर पहुंचे. कुछ देर तक मैच रोकना पड़ा और अंपायर की जांच की गई. रोहन पंडित को ‘मैजिक स्प्रे’ दिया गया, जिसके बाद राहत की बात ये रही कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं निकली और वो दोबारा उठकर अंपायरिंग करते नजर आए.

IND vs SA: हार्दिक के शॉट से कैमरामैन को चोट

इस घटना के कुछ ओवर बाद ही दूसरा हादसा सामने आया. 13वें ओवर में क्रीज पर आए हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर लंबा छक्का जड़ा. गेंद बाउंड्री के पार जाने से पहले वहां खड़े कैमरामैन के बाएं हाथ में जा लगी. एक बार फिर मैदान पर कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

IMG 3351

IND vs SA: हार्दिक ने जताई इंसानियत

हालांकि कैमरामैन ने हिम्मत दिखाई और शूटिंग जारी रखी, लेकिन भारतीय मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आइस पैक देकर प्राथमिक उपचार दिया. भारतीय पारी खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या खुद कैमरामैन के पास पहुंचे, उन्हें गले लगाया और अपने शॉट के लिए माफी मांगते हुए उनका हालचाल जाना. इस खेल भावना ने सभी का दिल जीत लिया.

Read more: Ishan Kishan: 'उसने मुस्कुराना छोड़ दिया...', ईशान किशन के पिता ने तोड़ी चुप्पी, दर्दभरी कहानी सुन हो जाएंगी आंखें नम

IND vs SA 5th T20I: हार्दिक पांड्या की फिफ्टी पर खुशी से झूम उठीं माहिका शर्मा, भारतीय ऑलराउंडर ने दी 'फ्लाइंग किस'; रिएक्शन वायरल

IND vs PAK: रविवार को कहां और कैसे लाइव देखें भारत-पाकिस्तान का फाइनल? फ्री में होगी लाइव स्ट्रीमिंग?