IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है। टेम्बा बावुमा के अर्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में वापसी की।
टेम्बा बावुमा ने IND vs SA टेस्ट सीरीज में जड़ा पहला अर्धशतक, कोलकाता टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने बनाई 123 रनों की बढ़त
IND vs SA 1st test South Africa 2nd innings Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की है। दूसरी पारी में सात विकेट तक दक्षिण अफ्रीका संघर्ष कर रहा था। लेकिन टेस्ट के तीसरे दिन टेम्बा बावुमा ने अर्धशतक जड़कर टीम को वापसी दिलाई। इसी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 123 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 159 रन बनाए थे। इसके बाद भारत पहली पारी में 189 रन ही बना सका।
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने की वापसी
भारत का लक्ष्य 124 रन का है। ये उतना छोटा नहीं है जितना टीम ने सोचा होगा, क्योंकि कल शाम दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट पर केवल 63 रन से आगे था। हालांकि, पिच के रोलर इफेक्ट और आज सुबह कप्तान टेम्बा बावुमा की शानदार पारी की बदौलत मेहमान टीम मुकाबले में वापस आ गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाए।
IND vs SA पहले टेस्ट में टेम्बा बावुमा ने जड़ा शतक
टेम्बा बावुमा ने मुश्किल पिच पर 136 गेंदें खेलीं, जो अपने-आप में बड़ी बात है। उन्होंने 40.44 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल थे। खास बात ये कि वे आउट भी नहीं हुए बस उनके साथ खेलने के लिए पार्टनर ही खत्म हो गए।
A significant half-century! 💪
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 16, 2025
Temba Bavuma leads from the front with a valuable captain's knock, displaying composure, grit, and brilliant skill to bring up the first fifty of the Test match. 🇿🇦🔥 pic.twitter.com/oAkROFGs6n
ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैचों का चेज रिकॉर्ड
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैचों का चेज रिकॉर्ड काफी दिलचस्प है। यहां अब तक सबसे बड़ा टारगेट जो सफलतापूर्वक चेज हुआ है, वो सिर्फ 117 रन है, जिसे भारत ने 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हासिल किया था। वहीं दूसरी तरफ, सबसे छोटा स्कोर जिसे किसी टीम ने सफलतापूर्वक डिफेंड किया था, वह 192 रन था। यह कारनामा भारत ने 1972/73 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट