IND vs SA 1st Test से कटा साई सुदर्शन का पत्ता, इंडिया की प्लेइंग XI ने तोड़ा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का 93 साल का रिकॉर्ड

IND vs SA 1st Test: कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI से साई सुदर्शन का पत्ता कट गया। साथ ही साथ भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग XI में कुछ ऐसा बदलाव हुआ जिससे 93 सालों से चल आ रहा सिलसिला टूट गया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Nov 2025, 01:13 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 01:30 PM

IND vs SA 1st Test: वेस्टइंडीज के बाद अब शुभमन गिल एंड कंपनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जा रहा है।

जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर टॉस हार गए। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो चेंज देखने को मिला। इंडियन प्लेइंग 11 में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिससे 93 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।

भारतीय टेस्ट टीम में 93 साल बाद देखने को मिला ये नजारा

भारत की टेस्ट टीम में पहली बार ऐसा कुछ देखने को मिला, जो 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेलती आ रही टीम में नहीं देखने को मिला था। कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में 6 लेफ्ट हैंडर थे और ऐसा पहली बार था, जब प्लेइंग इलेवन में इतने ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज रहे हैं।

IND vs SA 1st Test: साई सुदर्शन का कटा पत्ता

भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है। टीम में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के तौर पर स्पिन गेंदबाजी में चार विकल्प है जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले साई सुदर्शन को मौका नहीं मिला है।

Sai Sudharsan, IND vs SA
Sai Sudharsan, IND vs SA

IND vs SA: 6 लेफ्टी क्रिकेटर्स को मिला मौका

भारत की टेस्ट टीम में 3-4 बाएं हाथ के बल्लेबाज होना आम बात है, लेकिन 5 बल्लेबाज भी बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो प्लेइंग इलेवन में खेलें, लेकिन कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम ने सारी हदें पार दीं और एक या दो नहीं, बल्कि 6 लेफ्ट हैंडेड बैटर्स को मौका दिया गया। इससे पहले किसी भी टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन इतने ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं रहे।

IND vs SA 1st Test Playing XI
IND vs SA 1st Test Playing XI

कोलकाता में जारी पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। प्लेइंग इलेवन में बाकी के पांच बल्लेबाज राइट हैंडर हैं। इनमें केएल राहुल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का नाम है।

IND vs SA 1st Test में 4 स्पिनर्स को मिला मौका

इसके अलावा 13 साल में पहली बार चार स्पिनर भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। आखिरी बार दिसंबर 2012 में टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक में चार स्पिनर और एक पेसर था और इस बार चार स्पिनर और दो पेसर हैं। पिछली बार स्पिनरों में एक ऑलराउंडर था, लेकिन इस बार तीन ऑलराउंडर और एक प्योर स्पिनर हैं।

Read More: India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने फिर गंवाया टॉस, बताया कब जीतेंगे अगला Toss?

LIVE मैच में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने किसका कटवाया केक? दिग्गज का ईडन गार्डन से है स्पेशल कनेक्शन

Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने BCCI से शादी के लिए मांगी छुट्टी, जानिए किस तारीख को रचाएंगे 'ब्याह'?