IND vs SA 1st Test Pitch: बल्लेबाजों के जन्नत या गेंदबाजों का चलेगा सिक्का? जानिए कोलकाता टेस्ट के लिए कैसी होगी पिच

IND vs SA: छह साल बाद ईडन गार्डन्स एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी करने जा रहा है, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा।

iconPublished: 13 Nov 2025, 06:47 PM
iconUpdated: 13 Nov 2025, 06:58 PM

IND vs SA Pitch Report: छह साल बाद एक बार फिर ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी करने जा रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। यह वही मैदान है जिसने 2019 में भारत-बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट का गवाह बना था।

वहीं, दूसरी ओर मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत पहुंच चुकी है और इस मुकाबले में अपने अभियान की मजबूत शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में मौसम और पिच दोनों ही अहम भूमिका निभाने वाले हैं, जो मैच के रुख को पूरी तरह बदल सकते हैं।

IND vs SA Pitch Report: किसे मिलेगी मदद

ईडन गार्डन्स की पिच से एक संतुलित मुकाबले की उम्मीद की जा रही है। शुरुआती सत्र में मौजूद हल्की नमी तेज़ गेंदबाज़ों को मदद दे सकती है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज़ स्विंग और मूवमेंट निकालने में कामयाब हो सकते हैं। हालांकि जैसे-जैसे सूरज चढ़ेगा और पिच सख्त होगी, बल्लेबाज़ी आसान होती जाएगी। स्ट्रोक प्लेयर्स को खुलकर खेलने का मौका मिलेगा। तीसरे और चौथे दिन तक यह पिच धीरे-धीरे स्पिनरों के लिए मददगार बन सकती है।

Sourav Ganguly inspects the Eden Gardens' pitch, India v New Zealand, 2nd Test, Kolkata, 1st day, September 30, 2016

IND vs SA Weather Report: पांचों दिन साफ आसमान, बारिश से राहत

कोलकाता में इस टेस्ट के दौरान मौसम एकदम क्रिकेट के अनुकूल रहने वाला है। 14 से 18 नवंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। सुबह के वक्त तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि दोपहर में यह बढ़कर 30 डिग्री तक पहुंच सकता है। नमी 60 से 70 प्रतिशत के बीच रहेगी और हल्की हवा मैदान पर बहती रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को ताजगी महसूस होगी।

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रयान रिकेलटन, टोनी डी ज़ॉर्जी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेर्रेन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा।

Read more: KKR ने IPL 2026 से पहले खेला बड़ा दांव, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया टीम का हिस्सा

PAK vs SL: इस्लामाबाद में 'आंतकी' हमले के बावजूद रद्द नहीं हुई पाकिस्तान-श्रीलंका वनडे सीरीज, बदल गया शेड्यूल

Dhruv Jurel: ऋषभ पंत के साथ अपनी 'तुलना' पर क्या बोले ध्रुव जुरेल? कोलकाता टेस्ट से पहले की सीधी बात