IND vs SA 1st Test: टेम्बा बवुमा को 'बौना' कहने पर जसप्रीत बुमराह पर लगेगा जुर्माना! क्या कहता है ICC का नियम?

Jasprit Bumrah, IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बवुमा को 'बौना' कहा। तो आइए जानते हैं कि क्या इसके लिए बुमराह को सजा मिलेगी या नहीं।

iconPublished: 14 Nov 2025, 03:07 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 03:27 PM

Jasprit Bumrah Called Dwarf To Temba Bavuma: कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा के खिलाफ LBW की अपील की। बुमराह की गेंद बवुमा के थाई पैड पर लगी थी। भारतीय गेंदबाज की अपील फील्ड अंपायर को आउट देने के लिए राजी नहीं कर पाई।

इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने रिव्यू लेने के बारे में आपस में बातचीत की। इसी बीच बुमराह को कहते हुए सुना गया, "बौना भी तो है ये।" यानी बुमराह ने बवुमा की छोटी हाइट का मजाक उड़ाया। टीम इंडिया की तरफ से रिव्यू तो नहीं लिया गया, लेकिन बुमराह के ऊपर सवाल जरूर खड़ा हो गया कि क्या अफ्रीकी कप्तान को 'बौना' कहने के लिए उन पर जुर्माना लगेगा?

क्या कहता है आईसीसी का नियम? (Jasprit Bumrah)

बता दें कि बुमराह को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का खतरा हो सकता है। यह घटना अनुच्छेद 2.13 के अंदर आती है, जो 'किसी खिलाड़ी या खिलाड़ी सहायक के जरिए किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान व्यक्तिगत, अपमानजनक, अश्लील और/या आपत्तिजनक प्रकृति की भाषा का प्रयोग करने" को कवर करता है।

Jasprit Bumrah

क्या बुमराह को मिलेगी सजा? (Jasprit Bumrah)

अगर बुमराह दोषी पाए जाते हैं, तो उनका अपराध लेवल 2 के उल्लंघन (50-100 प्रतिशत मैच फीस जुर्माना और/या दो निलंबन अंक) से लेकर लेवल 3 के उल्लंघन (चार से बारह निलंबन अंक) तक हो सकता है।

मैच रेफरी करेंगे फैसला (Jasprit Bumrah)

बुमराह को लेकर नतीजा पूरी तरह से मैच रेफरी के दखल पर निर्भर करता है। इस अपराध को अनुच्छेद 2.13 के तहत 'व्यक्तिगत दुर्व्यवहार' माना जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी के मैच रेफरी इस मामले पर क्या फैसला लेते हैं।

IND vs AUS 1st Test

बुमराह ने पहले ही खोला पंजा (Jasprit Bumrah)

मुकाबले के पहले ही दिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। बुमराह की शानदार बॉलिंग के चलते अफ्रीका टीम पहली पारी में सिर्फ 159 रन पर ऑलआउट हो गई।

Read more: 'बौना भी तो है बहन@@*...' जसप्रीत बुमराह ने उड़ाया टेम्बा बावुमा की हाइट का मजाक, सोशल मीडिया पर VIDEO ने मचाई आग

IND vs SA 1st Test से कटा साई सुदर्शन का पत्ता, इंडिया की प्लेइंग XI ने तोड़ा भारतीय टेस्ट क्रिकेट का 93 साल का रिकॉर्ड

India vs South Africa 1st Test: कोलकाता टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने फिर गंवाया टॉस, बताया कब जीतेंगे अगला Toss?