IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 16 नवंबर तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने ये मैच 30 रनों से जीता।
IND vs SA 1st Test: 15 साल बाद अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका से हारी टीम इंडिया, टेम्बा बावुमा और साइमन हार्मर ने बनाया जीत का रोडमैप
IND vs SA 1st Test Highlights: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। ये मैच 14 नवंबर को शुरू हुआ और 16 नवंबर को समाप्त हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल के सूखे को खत्म करते हुए भारत को 30 रनों से हराकर यह मैच जीत लिया।
कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन तक भारत बढ़त बनाए हुए था। हालांकि, तीसरे दिन, टेम्बा बावुमा के अर्धशतक और भारत की दूसरी पारी में साइमन हार्मर की शानदार गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिला दी।
IND vs SA पहले टेस्ट की पहली पारी
दक्षिण अफ्रीका ने कोलकाता में टीम इंडिया को हराकर यादगार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम पहली पारी में सिर्फ 159 पर सिमट गई, लेकिन उनके गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए भारत को मामूली 30 रन की बढ़त पर रोक दिया।
IND vs SA पहले टेस्ट की दूसरी पारी
दूसरी पारी में 93/7 पर संघर्ष कर रही दक्षिण अफ्रीका को कप्तान टेम्बा बावुमा ने संभाला। कठिन पिच पर उन्होंने मैच का पहला और एकमात्र अर्धशतक जमाते हुए टीम का स्कोर 153 तक पहुंचाया। टीम इंडिया की दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने फिर कमाल किया और भारत को हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
टेम्बा बावुमा के कप्तानी आंकड़े
टेम्बा बावुमा ने 2023 में दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला। तब से, उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी की है, जिसमें 10 जीते हैं और 1 ड्रॉ रहा है। टेम्बा बावुमा का जीत प्रतिशत 90.90 है।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट