IND vs SA 1st Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन गेंदबाजों का दबदबा, जडेजा ने चटकाए 4 विकेट, साउथ अफ्रीका के पास 63 रनों की बढ़त

IND vs SA 1st Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम 189 रनों पर सिमट गई जिसके बाद साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।

iconPublished: 15 Nov 2025, 04:33 PM
iconUpdated: 15 Nov 2025, 05:21 PM

IND vs SA 1st Test Day 2 Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दूसरे दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। शुरुआत में भारतीय बल्लेबाज बड़े स्कोर की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और टीम इंडिया 189 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को शुरुआती झटके देकर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया।

दूसरे दिन भारत ने 15 रन पर एक विकेट के साथ खेल आगे बढ़ाया। टीम को दूसरा झटका जल्दी लगा, लेकिन इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने मिलकर अर्द्धशतकीय साझेदारी निभाई। यह पार्टनरशिप मजबूत स्कोर की उम्मीद जगा रही थी, मगर फिर एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 189 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका की हालत भी बेहतर नहीं रही और दूसरे दिन की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका मात्र 93 रन पर अपने 7 विकेट खो चुकी थी।

IND vs SA 1st Test: दूसरे दिन रहा गेंदबाजों का दबदबा:



Read more: 'फ्रेंचाइजी के लिए अपना सब कुछ दिया...' राजस्थान का साथ छोड़ने के बाद भावुक हुए संजू सैमसन, इमोशनल पोस्ट वायरल

IPL 2026 Trade: नितीश राणा से लेकर अर्जुन तेंदुलकर तक, ये 4 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड; जानें किस टीम से कौन जुड़ा?

Shubman Gill Injury: गर्दन में गेंद लगने के बाद मैदान के बाहर गए शुभमन गिल, BCCI ने दिया अपडेट; जानें कब होगी वापसी