IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया।
IND vs SA 1st Test Day 1: जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा, WTC चैंपियन दक्षिण अफ्रीका बैटिंग में फुस्स; भारत के नाम रहा पहला दिन
IND vs SA 1st Test Day 1 highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन टीम इंडिया का दबदबा साफ नजर आया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी भारत की तेज गेंदबाजी के सामने ढह गई, जिसमें जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार स्पेल डालते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी में भी सधी हुई और समझदारी भरी शुरुआत करते हुए मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। उनके अलावा स्पिनर्स ने भी अहम विकेट चटकाए। बल्लेबाजी में टीम इंडिया ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।
IND vs SA: भारत के नाम रहा पहला दिन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका की शुरुआत सधी हुई थी और पहले विकेट के लिए उन्होंने 57 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम का लगातार विकेट गंवाने का सिलसिला शुरू हो गया। जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के 2-2 विकेट तथा अक्षर पटेल के 1 विकेट की मदद से साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई।

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने चटकाया 5 विकेट हॉल
इस टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने करियर का एक और 5 विकेट हॉल चटकाया। बुमराह ने 14 ओवर में मात्र 27 रन खर्च करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

IND vs SA: भारत की सधी हुई शुरुआत
इस स्कोर का जवाब देने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद तीसरे नंबर पर पहली बार खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 37 रन तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक भारत साउथ अफ्रीका से 122 रन पीछे है।