IND vs SA: कटक में भी ना हो जाए ऑस्ट्रेलिया वाला 'कांड', साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I में कैसा रहेगा मौसम का हाल?

IND vs SA 1st T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के पास एक से बढ़कर एक पावर हिटर हैं। दर्शकों की उम्मीद है कि ये सीरीज एक हाई वोल्टेज सीरीज हो सकती है। आइये, जानते हैं पहले टी20 में कटक का मौसम कैसा रहेगा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Dec 2025, 12:29 PM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 12:43 PM

IND vs SA 1st T20I Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने से पहले टीम इंडिया ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जिसका दो मुकाबला बारिश का भेंट चढ़ गया था।

ऐसे में फैंस को ये डर सताया हुआ है कि इस सीरीज में भी तो कुछ मैच बारिश की भेंट नहीं चढ़ जाएंगे? इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका की टीम के पास एक से बढ़कर एक पावर हिटर हैं। दर्शकों की उम्मीद है कि ये सीरीज एक हाई वोल्टेज सीरीज हो सकती है। आइये, जानते हैं पहले टी20 में कटक का मौसम कैसा रहेगा।

भारत में कई जगहों पर हो रही बारिश

कटक में टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, लेकिन एक बात की चिंता सभी को होगी और वो है कटक का मौसम। भारत में इस समय सर्दियों का मौसम है, लेकिन कई जगह बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। इस बात पर भी सभी की नजरें होंगी कि मौसम कितना सर्द होगा और ओस कितना प्रभाव डालेगी।

IND vs SA: कैसा रहेगा कटक का मौसम?

बारिश के लिहाज से राहत की खबर है। कटक में मैच वाले दिन यानी कल शाम बारिश की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंड अच्छी खासी होगी। शाम के समय तापमान 12 डिग्री तक जा सकता है। चूंकि मैच शाम को होना है तो ऐसे में दोनों टीमों के गेंदबाजों को परेशानी होगी क्योंकि ओस पड़ेगी।

IND vs SA 1st T20I Weather Report
IND vs SA 1st T20I Weather Report

ऐसे में मैच में बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है। यूं तो पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है, लेकिन ओस के कारण स्पिनरों को परेशानी हो सकती है। पिच पर बाउंस भी अच्छा होगा जिससे गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी। टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

बराबाती स्टेडियम की क्षमता?

क्रिकबज के मुताबिक, बराबती स्टेडियम की कैपेसिटी 45,000 है। यानी एक बार में 45,000 लोग बैठकर स्टेडियम में मैच देख सकते हैं। इस स्टेडियम में अब तक कुल 3 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं।

IND vs SA
IND vs SA

IND vs SA पिच रिपोर्ट

बाराबती स्टेडियम की पिच टी20 क्रिकेट के लिए लंबे समय बाद वापसी कर रही है। जून 2022 के बाद यहां पहला टी20 मैच होगा, और पिछली बार इसी मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका मुकाबले में तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था। वहीं, यह सतह बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहेगी। कुल मिलाकर, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, वहीं स्पिनरों को बाद में पकड़ मिलेगी।

Read More: IND vs SA 1st T20 में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां, कटक की पिच पर किसका होगा दबदबा?

टी20 सीरीज से पहले किस भारतीय क्रिकेटर से डरी साउथ अफ्रीका? खौफ खाए कप्तान ने बोल डाली ये बड़ी बात

Jasprit Bumrah: इतिहास रचने से बस एक कदम दूर जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करते ही महारिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम