IND vs SA: टेस्ट और वनडे के बाद अब टी20 की बारी, कब और कहां होगा पहला मुकाबला? मैच की लाइव स्ट्रीमिंग यहां होगी बिल्कुल फ्री!

IND vs SA 1st T20I: टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को खेलने उतरेगी। आइए जानें सीरीज का पहला मुकाबला कब-कहां खेला जाएगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Dec 2025, 01:06 PM
iconUpdated: 08 Dec 2025, 01:20 PM

IND vs SA 1st T20I: टेस्ट और वनडे के बाद से अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा। टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल और ऋषभ पंत करते दिखे तो वहीं वनडे में केएल राहुल ने कप्तानी की कमाल संभाली।

टी20 सीरीज (IND vs SA) में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को खेलने उतरेगी। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के हिसाब से ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। आइए जानें सीरीज का पहला मुकाबला कब-कहां खेला जाएगा और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?

कब खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार, 9 दिसंबर को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे से खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

टीवी पर कहां देख सकेंगे भारत-साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला?
भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के सभी चैनलों पर उपलब्ध होगा। अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में कमेंट्री होगी।

मोबाइल पर कहां होगी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और साउथ अफ्रीका का पहला टी20 मुकाबला मोबाइल या इंटरनेट पर देखने के लिए आपके पास डिज्नी प्लस हॉस्टार का होना जरूरी है। मैच देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी नहीं है। आप मुकाबले का मजा फ्री में भी उठा सकते हैं।

IND vs SA
IND vs SA

IND vs SA टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स।

Read More: चोट से लौटे हार्दिक पांड्या ने कटक स्टेडियम में किया सोलो मैच प्रैक्टिस, सोशल मीडिया पर PHOTO वायरल

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Smriti Mandhana-Palash Muchhal: शादी टूटी, किया अनफॉलो; स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से मिटाया पलाश मुच्छल का नामों-निशान