IND vs SA 1st T20I Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 कटक में 09 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।
IND vs SA: वनडे के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमाना चाहेगी सूर्या एंड कंपनी, कब और कहां होगी पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
IND vs SA 1st T20I Live Streaming: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 09 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी इस सीरीज के जरिए टीम में वापसी होगी।
इसके अलावा फैंस को अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी देखने को मिलेगी। तो आइए जानते हैं कि आप सीरीज का पहला मुकाबला कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

कहां होगा मैच? (IND vs SA)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब होगा मैच? (IND vs SA)
मुकाबला 09 दिसंबर, मंगलवार को खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत, भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जबकि टॉस आधा घंटा पहले 6:30 बजे होगी।
भारत में टीवी पर कहां देखें लाइव? (IND vs SA)
मुकाबले को भारत स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
मुकाबले को जियोहॉटस्टार के जरिए लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसके जरिए आप मैच को मोबाइल, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर देख सकेंगे।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 31 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत ने बढ़त बनाते हुए 18 में जीत दर्ज की है, जबकि अफ्रीका ने 12 जीत हासिल की हैं।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, अभिषके शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
एडन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, क्विंटन डिकॉक, ट्रिस्टन स्टब्स, डानोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन, क्वेना मफाका, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज और लुंगी नगिदी।