IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 दिसंबर को खेला गया था। कटक में खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम को 101 रनों से जीत मिली।
IND vs SA 1st T20I: अफ्रीका को 74 रन पर ऑलआउट कर भारत ने पहले टी20 में चटाई धूल, हार्दिक-बुमराह-अर्शदीप-वरुण-अक्षर चमके
IND vs SA 1st T20I Highlights: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो गई है। सीरीज का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। हालांकि भारत टॉस हार गया, लेकिन उसने मैच जीत लिया। भारतीय टीम ने 101 रनों से शानदार जीत हासिल की।
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहले टी20 मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फेल हो गया, लेकिन पांचवें नंबर पर आए हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाला और एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में मदद की। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका 100 रन भी नहीं बना पाई।
भारतीय टीम की पारी
भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत से की। शुरू में भारतीय बल्लेबाज लय पकड़ने के लिए जूझते नजर आए और बड़ा स्कोर मुश्किल लग रहा था। तभी हार्दिक पांड्या ने हालात बदलते हुए कठिन पिच पर बेहतरीन पारी खेली। जब बाकी बल्लेबाज गेंद को सही तरह से टाइम नहीं कर पा रहे थे, हार्दिक की तेजतर्रार बल्लेबाजी टीम के लिए बड़ा मोड़ बनी। उनकी बदौलत भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर सम्मानजनक 175 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की पारी
इसके जवाब में, साउथ अफ्रीका की शुरुआत और भी खराब रही। उनका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया। डी कॉक, स्टब्स, मार्करम और मिलर जैसे बड़े खिलाड़ी टीम के 50 रन तक पहुंचने से पहले ही आउट हो गए। सिर्फ ब्रेविस ही कुछ देर तक टिक पाए, लेकिन लगातार विकेट गिरने और बढ़ते हुए रिक्वायर्ड रन रेट ने साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरकार, पूरी टीम सिर्फ 74 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम ने यह मैच 101 रनों से जीत लिया।
Dominant India go 1-0 up in the five-match T20I series against the Proteas 👊#INDvSA 📝: https://t.co/ncKiOuMT7V pic.twitter.com/e6JdLvVg9x
— ICC (@ICC) December 9, 2025
IND vs SA पहले टी20 में गेंदबाजों का रहा दबदबा
भारतीय और साउथ अफ्रीकी (IND vs SA) दोनों गेंदबाजों ने पिच का अच्छा इस्तेमाल किया और लगातार विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन विकेट, लुथो सिपामला ने दो और डोनोवन फरेरा ने एक विकेट लिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने एक-एक विकेट लिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन