IND vs SA 1st T20 में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज बिखेरेंगे गिल्लियां, कटक की पिच पर किसका होगा दबदबा?

IND vs SA 1st T20 Pitch Report: टी20 सीरीज से पहले आइए जानते हैं कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच किसके लिए अच्छी रहेगी बल्लेबाजों या गेंदबाजों के लिए?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 09 Dec 2025, 11:52 AM
iconUpdated: 09 Dec 2025, 12:15 PM

IND vs SA 1st T20 Pitch Report: वनडे सीरीज में 2-1 से शानदार जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए तैयार है। यह सीरीज 9 दिसंबर 2025 को कटक के बाराबाती स्टेडियम में शुरू हो रही है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए यह सीरीज 2026 की शुरुआत में होने वाले घरेलू T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का पहला महत्वपूर्ण कदम है, जबकि एडेन मार्करम की कप्तानी वाली प्रोटियाज टीम वनडे में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी। टी20 सीरीज (IND vs SA) से पहले आइए जानते हैं कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच किसके लिए अच्छी रहेगी बल्लेबाजों या गेंदबाजों के लिए?

IND vs SA: पिच पर किसको होगा फायदा?

कटक के बाराबाती स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से अच्छी उछाल प्रदान करती है, जहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। यह आमतौर पर बहुत ज्यादा रन बनाने वाला मैदान नहीं है। यहां खेले गए 3 T20I मैचों में से 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

अगर बात करें कटक के बाराबती स्टेडियम की पिच की तो यहां स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है। शाम को ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है तो टीमें टारगेट का पीछा करना ज्यादा पसंद करती है।

Image

बाराबाती स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

कटक का यह स्टेडियम वैसे तो ज्यादा हाईस्कोरिंग नहीं रहा है। यहां अब तक कुल 3टी20I मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम के तीन मैच शामिल है। आखिरी मुकाबला इस मैदान पर जून 2022 में खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था।

इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मैच में से एक ही मैच में जीता है, जो श्रीलंका के खिलाफ 2017 में खेला गया था। इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दो मैच खेले है, जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs SA 1st T20I Pitch Report
IND vs SA 1st T20I Pitch Report

IND vs SA हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 18 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि 12 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 14 मैच जीते, जबकि पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 3 मैच जीते। बाद में बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 मैच जीते।

Read More: टी20 सीरीज से पहले किस भारतीय क्रिकेटर से डरी साउथ अफ्रीका? खौफ खाए कप्तान ने बोल डाली ये बड़ी बात

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले JioStar ने किया चीट? Netflix, Amazon के संपर्क में ICC! जानें पूरा मामला

IPL 2026 Auction के लिए फाइनल लिस्ट तैयार, 1040 खिलाड़ियों की छुट्टी; डी कॉक की हुई सरप्राइज एंट्री