IND vs SA 1st ODI: रोहित-विराट IN, ऋषभ पंत OUT? पहले वनडे में कप्तान केएल राहुल कैसी चुनेंगे प्लेइंग 11?

IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची में खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है।

iconPublished: 30 Nov 2025, 09:33 AM
iconUpdated: 30 Nov 2025, 09:47 AM

IND vs SA 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज यानी 30 नवंबर, रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए फैंस को विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर नजर आएंगे। इस सीरीज में केएल राहुल को मेन इन ब्लू का कप्तान बनाया गया है। टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल चोटिल हैं।

इसके अलावा वनडे में भारत के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी इंजरी से रिकवर हो रहे हैं। इस परिस्थिति में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में राहुल किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे?

ऋषभ पंत का कटेगा पत्ता? (IND vs SA 1st ODI)

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ना सिर्फ पहले वनडे में बल्कि तीनों ही मैचों में प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। कप्तान राहुल खुद वनडे में टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका अदा करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंत को जगह मिलती है या नहीं।

KL Rahul and Rishabh Pant

रुतुराज गायकवाड़ बनेंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा? (IND vs SA 1st ODI)

लंबे वक्त भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा बनने वाले रुतुराज गायकवाड़ को लेकर भी चर्चा तेज है। राहुल की कप्तानी में गायकवाड़ को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। हालांकि गायकवाड़ को ओपनिंग जिम्मेदारी मिलना मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि टीम के पास पहले से ही रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के रूप में ओपनर मौजूद हैं।

Ruturaj Gaikwad

ऐसा हो सकता है बॉलिंग अटैक (IND vs SA 1st ODI)

टीम के बॉलिंग अटैक की बात करें, तो इसमें अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज गेंदबाज के रूप में दिख सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर स्पिनर का किरदार अदा कर सकते हैं। इसके अलावा नितीश रेड्डी पार्ट टाइम पेस बॉलर के रूप में दिख सकते हैं।

मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, नितीश रेड्डी, केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।

Read more: Virat Kohli: टेस्ट में होगा विराट कोहली का कमबैक! BCCI ने किंग से की रिक्वेस्ट? सामने आई रिपोर्ट

Goosebumps नहीं Boosebumps... बाबर आजम की इंग्लिश का फिर बना भयंकर मजाक, देखें VIDEO

IND vs SA ODI: रोहित-विराट का दिखेगा जलवा, जानें कब से होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत