पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह... IND vs PAK मुकाबले से पहले योगराज सिंह ने सलमान आगा कंपनी को धोया, कह डाली बड़ी बात

Yograj Singh: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई तुलना नहीं बची है।

iconPublished: 14 Sep 2025, 06:28 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 07:10 PM

Yograj Singh on Team India: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर योगराज ने पाकिस्तान क्रिकेट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई तुलना ही नहीं बची है। उन्होंने बताया कि जब से आईपीएल शुरू हो गया है भारतीय खिलाड़ी काफी बड़े बन गए है।

भारत से कोई मुकाबला नहीं बोले Yograj Singh

योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसका भारत से अब कोई मुकाबला ही नहीं है। जब से भारत में आईपीएल शुरू हुआ है, भारतीय खिलाड़ी बहुत बड़े हो गए हैं। क्यों? क्योंकि यहां पैसा है, खिलाड़ियों को पैसा मिल रहा है। जहां पैसा होता है, वहां समृद्धि होती है और यही भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले गया है।"

Yuvraj Singh's father Yograj under fire for sexist comment on Hindi language: 'jab mard hindi bolta hai…' | Mint

पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह पर

पाकिस्तान क्रिकेट की हालत पर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच अब कोई टक्कर नहीं बची। भारत आसमान पर खेल रहा है और पाकिस्तान मिट्टी में। आसमान और जमीन कभी नहीं मिल सकते। पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह पर चल पड़ा है। जब तक वो इमरान खान के नक्शे-कदम पर नहीं चलता, तब तक कुछ नहीं बदलेगा।"

Saim Ayub celebrates a wicket with his teammates, Pakistan vs Oman, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 12, 2025

इमरान खान जैसी सोच की जरूरत

योगराज सिंह (Yograj Singh) ने आगे कहा, "पाकिस्तान को अपनी टीम और अपने खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए। जैसे इमरान खान ने गरीबी से जूझ रहे खिलाड़ियों को मौका दिया और पूरा सपोर्ट किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 1992 का विश्व कप जीता। पाकिस्तान को आज फिर वैसी ही सोच और विजन की जरूरत है।"

Read more: Shubman Gill Injury: कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट? पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा!

‘क्रिकेटरों के ऊपर इल्जाम...’, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले केएल राहुल से ससुर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News