Yograj Singh: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई तुलना नहीं बची है।
पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह... IND vs PAK मुकाबले से पहले योगराज सिंह ने सलमान आगा कंपनी को धोया, कह डाली बड़ी बात

Table of Contents
Yograj Singh on Team India: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले से पहले बयानबाज़ी का दौर तेज़ हो गया है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर योगराज ने पाकिस्तान क्रिकेट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई तुलना ही नहीं बची है। उन्होंने बताया कि जब से आईपीएल शुरू हो गया है भारतीय खिलाड़ी काफी बड़े बन गए है।
भारत से कोई मुकाबला नहीं बोले Yograj Singh
योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, "जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसका भारत से अब कोई मुकाबला ही नहीं है। जब से भारत में आईपीएल शुरू हुआ है, भारतीय खिलाड़ी बहुत बड़े हो गए हैं। क्यों? क्योंकि यहां पैसा है, खिलाड़ियों को पैसा मिल रहा है। जहां पैसा होता है, वहां समृद्धि होती है और यही भारतीय क्रिकेट को ऊंचाइयों पर ले गया है।"
पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह पर
पाकिस्तान क्रिकेट की हालत पर योगराज सिंह (Yograj Singh) ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान और भारत के बीच अब कोई टक्कर नहीं बची। भारत आसमान पर खेल रहा है और पाकिस्तान मिट्टी में। आसमान और जमीन कभी नहीं मिल सकते। पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की राह पर चल पड़ा है। जब तक वो इमरान खान के नक्शे-कदम पर नहीं चलता, तब तक कुछ नहीं बदलेगा।"
इमरान खान जैसी सोच की जरूरत
योगराज सिंह (Yograj Singh) ने आगे कहा, "पाकिस्तान को अपनी टीम और अपने खिलाड़ियों पर निवेश करना चाहिए। जैसे इमरान खान ने गरीबी से जूझ रहे खिलाड़ियों को मौका दिया और पूरा सपोर्ट किया, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 1992 का विश्व कप जीता। पाकिस्तान को आज फिर वैसी ही सोच और विजन की जरूरत है।"