IND vs PAK Match Stopped Due To Insects: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (05 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। लेकिन कीड़ों और मच्छरों की वजह से मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा।
IND vs PAK: मैदान पर 'मच्छरों' की वजह रुका भारत-पाकिस्तान का मैच, वर्ल्ड कप मुकाबले में दिखा अनोखा दृश्य; क्या कटेंगे ओवर?

IND vs PAK Match Stopped Due To Insects: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (05 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबले खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। लेकिन कीड़ों और मच्छरों की वजह से मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा।
मैदान के माहौल को ठीक करने के लिए 15 मिनट का ब्रेक लिया गया है। अब सवाल यह उठ रहा है क्या इस ब्रेक से मैच के ओवरों में भी कटौती होगी? तो आपको बता दें कि इस ब्रेक से मुकाबले के ओवरों में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं होगी।
कैसे मैनेज होगा 15 मिनट का ब्रेक? (IND vs PAK)
अगर ओवर नहीं कटेंगे तो फिर 15 मिनट के ब्रेक को कैसे मैनेज किया जाएगा? इस ब्रेक का टाइम मैनेज करने के लिए पारी के बीच के ब्रेक को कुछ कम किया जाएगा।
स्प्रे के साथ मैदान पर आया स्टाफ (IND vs PAK)
बता दें स्टाफ कीड़ों के लिए एक स्प्रे लेकर मैदान पर आया। स्प्रे के साथ मैदान के माहौल को खेलने लायक बनाया गया। मुकाबले में यह पहली बार नहीं था कि जब मच्छरों या कीड़ों की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत हुई। इससे पहले भी एक बार खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, जब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने स्प्रे किया था।
Match stopped due to Mosquito 🦟....#WomensWorldCup2025 #INDvsPAK
— Sarcasm (@sarcastic_us) October 5, 2025
pic.twitter.com/NtVY6OZvpi
बारिश के कारण हुई दिक्कत (IND vs PAK)
बताया गया कि बारिश के कारण कोलंबो के कारण मच्छरों का आंतक बढ़ गया है, जिससे खिलाड़ियों को दिक्कत हो रही है। मच्छरों के कारण दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा है, जिससे उन्हें खेलने में दिक्कत आ रही है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
गौरतलब है कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बैटिंग के लिए मैदान पर है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।
Read more: IND vs PAK: क्या हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान से मिलाया हाथ? वर्ल्ड कप में दोनों की भिड़ंत
Irani Cup 2025: सितारों से सजी रजत पाटीदार की टीम को मिली हार, विदर्भ ने जीता ईरानी कप का खिताब