IND vs PAK, Muneeba Ali Controversial Run Out: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में एक विवादित रन आउट देखने को मिला। यह रन आउट पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली का था।
IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में रन आउट पर बवाल, सोशल मीडिया पर पड़ोसियों ने लगाए बेईमानी के आरोप!

IND vs PAK, Muneeba Ali Controversial Run Out: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में रविवार (05 अक्टूबर) को भारत और पाकिस्तान की टीमें मैदान पर हैं। मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली के रन आउट पर बवाल मच गया। अब पाकिस्तान की तरफ से टीम इंडिया के ऊपर बेईमानी के आरोप लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि मुनीबा के जरिए पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवाया। भारतीय गेंदबाज क्रांति गौड़ की गेंद पाकिस्तानी ओपनर के पैड पर लगी, जिसके बाद LBW की अपील हुई। इस अपील को अंपायर ने नकार दिया और इसके तुरंत बाद दीप्त शर्मा ने स्टाइकर्स एंड पर थ्रो किया और रन आउट की अपील कर दी।
अंपायर ने बदला फैसला (IND vs PAK)
रन आउट के लिए बात थर्ड अंपायर तक गई। पहले तीसरे अंपायर के जरिए इसे नॉटआउ करार दिया गया ये कहते हुए कि मुनीबा का बल्ला जमीन पर था। इसके बाद अगले ओवर की तैयारी शुरू हो गई, लेकिन इसी बीच टीवी अंपायर ने एक बार फिर से रन आउट को देखा। इस बार पता चला कि गेंद के स्टंप पर लगने के दौरान मुनीबा का बल्ला जमीन पर नहीं था।
View this post on Instagram
पाक कप्तान ने अंपायर से की बहस (IND vs PAK)
ओपनर बल्लेबाज को आउट दिए जाने के बाद पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना निराश दिखीं और उन्होंने बाउंड्री के करीब अंपायर से कुछ बहस भी की, लेकिन उससे अंपायर का फैसला नहीं बदला। मुनीबा को रन आउट करार दिया गया।
मजे की बात यह रही कि अगर मुनीबा को रन आउट नहीं दिया जाता, तो वह LBW के जरिए आउट थीं क्योंकि यह बॉल ट्रैकिंग में साफ हो गया था।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने लगाए बेईमानी के आरोप (IND vs PAK)
पहले तो आपको बता दें कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, रन आउट पूरी तरह से लीगल था। लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस उलटे-सीधे पोस्ट करते दिख रहे हैं।
Muneeba Ali was initially given not out because she had placed her bat behind the crease but after some time, the umpire gave her out.#PakistanCricket #pakvsind pic.twitter.com/aiZNphdAbS
— Furqan👑🖤 (@furqan_ashfaq77) October 5, 2025
Muneeba Ali was initially given not out because she had placed her bat behind the crease but after some time, the umpire gave her out. This is really poor. @BCCI, even ragging a women's game . Have some shame. pic.twitter.com/pS1MNKqCfX
— Hassan Abbasian (@HassanAbbasian) October 5, 2025
So Muneeba Ali was not out. ICC again acting as BCCI’s bitch. #pakvsind #INDvsPAK pic.twitter.com/PSfpYdjuUO
— Warraich 𝕏 ™ (@TheRealWarraich) October 5, 2025
भारत ने बनाए 247 रन (IND vs PAK)
गौरतलब है कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई।