IND vs PAK: मारी छोरियां छोरों से कम है के... पुरुषों के बाद भारत की महिला टीम ने भी पाकिस्तान को चटाई धूल, 88 रन से जीता वर्ल्ड कप मैच

IND vs PAK Womens World Cup 2025 Highlights: भारत की महिला टीम ने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में 88 रनों से हरा दिया।

iconPublished: 05 Oct 2025, 10:46 PM
iconUpdated: 05 Oct 2025, 11:34 PM

IND vs PAK Womens World Cup 2025 Highlights: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले (IND vs PAK) में 88 रनों से हरा दिया। भारत की इस जीत के बाद एक ही डॉयलॉग याद आता है कि 'मारी छोरियां छोरों से कम है के।'

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2025 में भारत की पुरुष टीम ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर कमाल किया था, जिसमें टूर्नामेंट का फाइनल भी शामिल था। अब पुरुषों के बाद महिला टीम ने भी पाकिस्तान को हराने के काम को बखूबी अंजाम दिया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

भारत ने बनाया बड़ा टोटल (IND vs PAK)

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हुई। भले ही आपको यह टोटल बहुत बड़ा ना लग रहा हो, लेकिन पाकिस्तान को हराने के लिए पर्याप्त था।

इस दौरान टीम के लिए हरलीन देओल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 65 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 46 रन स्कोर किए। वहीं पारी में पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

रन चेज में फ्लॉप पाकिस्तान (IND vs PAK)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए नंबर तीन पर उतरीं सिदरा अमीन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 106 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 81 रन स्कोर किए। टीम के लिए मैदान पर उतरीं कुल 11 बल्लेबाजों में 8 तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकीं।

इस दौरान भारत के लिए दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं 2 विकेट स्नेहा राणा ने अपने खाते में डाले। बाकी 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज रन आउट के जरिए पवेलियन लौटीं।

भारत की लगातार दूसरी जीत (IND vs PAK)

गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत रही। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 30 सितंबर को खेला था, जिसमें DLS के तहत 59 रनों से जीत अपने खाते में डाली थी।

Read more: 'आंख दिखाती है...', लाइव मैच में हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी गेंदबाज को दी गाली? VIDEO वायरल

विराट कोहली के साथ वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी अंपायरिंग करने पर मजबूर, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप